साल 2007 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं मौनी रॉय आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. सिर्फ टीवी इंडस्ट्री ही नहीं मौनी रॉय ने बड़े पर्दे पर भी अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता है. चाहे केजीएफ में उनका डांस नंबर हो या फिर ब्रह्मास्त्र में उनका जुनून अवतार. फैंस हर लुक में उन्हें देखना पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर भी मौनी हमेशा छाई रहती हैं. अपने फैंस के लिए वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. ऐसे में आइए आज हम आपको दिखाते हैं मौनी रॉय के 5 सबसे सिजलिंग लुक
1. इंडस्ट्री में कई ऐसी बंगाली बालाएं हैं, जिनकी खूबसूरती के कसीदे पढ़े जाते हैं. उन्हीं में से एक है मौनी रॉय, जो हर लुक में गजब की खूबसूरत दिखती हैं. अब गोल्डन कलर की डीप नेक इस ड्रेस में ही देख लीजिए. मौनी कितनी ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने हाल ही में यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे तीन लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
2. मौनी रॉय इंडियन लुक में भी गजब की खूबसूरत लगती हैं. अब सफेद रंग का लहंगा पहने माथे पर मांगटीका लगाए और नाक में छोटी सी नथ पहने मौनी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. आंखों में काजल और आई लाइनर के साथ उन्होंने लाइट शेड की लिपस्टिक लगाई हुई है. उन्होंने हाथों में आलता भी लगाया है.
3. मौनी रॉय के ग्लैमरस लुक की बात की जाए तो रेड कलर की लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप में मौनी बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं. यह फोटो उन्होंने एक मैगजीन के लिए क्लिक करवाई थी, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. इसमें उन्होंने बालों को कर्ल्स करके खुला छोड़ा हुआ है. इसके साथ उन्होंने गले में सिर्फ एक चोकर सेट पहना हुआ है.
4. मौनी रॉय का यह लुक विंटर के लिए बेहद क्लासी है, जिसमें उन्होंने ग्रे कलर की मिनी ड्रेस को ब्लैक स्टॉकिंग्स और ब्लैक ब्लेजर के साथ पेयर किया हुआ है. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लैक शूज भी पहने हुए हैं, जिसमें मौनी बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं.
5. व्हाइट कलर की एंब्रॉयडरी वाली शॉर्ट ड्रेस में मौनी का ये लुक जिसने भी देखा वह उनका दीवाना हो गया. इसमें उन्होंने बेहद ही सिजलिंग पोज दिए हुए हैं और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थी. अपने लुक को इन तस्वीरों में मौनी ने बहुत ही सिंपल रखा है. आंखों में डार्क मेकअप के साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप और न्यूड शेड लिपस्टिक कैरी की हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं