
बिग बॉस (Bigg Boss 15) प्रीमियर नाइट
बिग बॉस (Bigg Boss 15) की शनिवार रात धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में सभी कंटेस्टेंट ने शानदार अंदाज में स्टेज पर एंट्री ली है. यहां सभी का एक से बढ़कर एक अंदाज सामने आया है. वहीं शो के प्रीमियर पर जबरदस्त परफॉमेंस भी दर्शकों को देखने को मिली थी. एक तरफ जहां कंटेस्टेंट अपने डांस का जलवां दिखाते हुए शो एंट्री ले रहे थे वहीं शो के प्रीमियर पर एक खास मेहमान ने भी अपने बेहतरीन डांस से शो का आगाज किया था. इसी प्रीमियर का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें जानी मानी अभिनेत्री मौनी रॉय अपने डांस का टैलेंट दिखा रही हैं.
यह भी पढ़ें
20 साल बाद इन दो बड़े स्टार के साथ एक फ्रेम में कैद हुईं माधुरी दीक्षित, कभी दोनों को कहा था- 'हम तुम्हारे हैं सनम'
'हम आपके हैं कौन' में माधुरी दीक्षित की बहन का बदल गया है पूरा लुक, सफेद बाल देख फैंस बोले- यकीन ही नहीं हो रहा...
शाहिद-करीना से लेकर सलमान खान-ऐश्वर्या राय बच्चन तक, करण जौहर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे ये 8 एक्स पार्टनर, कभी थे मोहब्बत के खूब चर्चे
ये प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, मौनी रॉय जंगल के बीच करीना कपूर के सॉन्ग 'रात का नशा' पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मौनी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वहीं फैन्स उनका ये डांस वीडियो देख कन्फ्यूज भी हो गए थे कि, मौनी भी इस शो में दिखाई देंगी. इसी पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा है 'काश मौनी को भी शो में देखने का मौका मिलता'.
बता दें, इस बार बिग बॉस की थीम जंगल पर आधारित है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी इस बार की थीम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है जहां बिग बॉस के घर की शानदार झलकियां देखने को मिल रही हैं.