बिग बॉस (Bigg Boss 15) की शनिवार रात धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो में सभी कंटेस्टेंट ने शानदार अंदाज में स्टेज पर एंट्री ली है. यहां सभी का एक से बढ़कर एक अंदाज सामने आया है. वहीं शो के प्रीमियर पर जबरदस्त परफॉमेंस भी दर्शकों को देखने को मिली थी. एक तरफ जहां कंटेस्टेंट अपने डांस का जलवां दिखाते हुए शो एंट्री ले रहे थे वहीं शो के प्रीमियर पर एक खास मेहमान ने भी अपने बेहतरीन डांस से शो का आगाज किया था. इसी प्रीमियर का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें जानी मानी अभिनेत्री मौनी रॉय अपने डांस का टैलेंट दिखा रही हैं.
ये प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, मौनी रॉय जंगल के बीच करीना कपूर के सॉन्ग 'रात का नशा' पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में मौनी बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वहीं फैन्स उनका ये डांस वीडियो देख कन्फ्यूज भी हो गए थे कि, मौनी भी इस शो में दिखाई देंगी. इसी पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा है 'काश मौनी को भी शो में देखने का मौका मिलता'.
बता दें, इस बार बिग बॉस की थीम जंगल पर आधारित है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी इस बार की थीम को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बता दें कि हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो सामने आया है जहां बिग बॉस के घर की शानदार झलकियां देखने को मिल रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं