
भोजपुरी और टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपने काम से धमाल मचाने वाली मोनालिसा इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव है. एक्ट्रेस लगातार अपने पोस्ट शेयर सुर्खियां बटोर रही हैं. मोनालिसा ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो वर्कआउट को डांस के परफॉर्म में कर रही हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. मोनालिसा के वीडियो पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं.
मोनालिसा ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस किस अंदाज में कार्डियो कर रही हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है: "मॉर्निंग कार्डियो वर्कआउट को इस तरह करें. इसे इंज्वॉय के साथ-साथ डांस कर रही हूं." मोनालिसा के इस वीडियो को कुछ ही देर में हजारों व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें कि मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी कई फिल्में की हैं. मोनालिसा 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी बॉलीवुड फिल्में भी कर चुकी हैं. मोनालिसा स्टार प्लस के सीरियल 'नजर' में डायन का किरदार निभा चुकी हैं. मोनालिसा बिग बॉस 10 में भी नजर आई थीं और शो में उनकी शादी बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से हुई थी. मोनालिसा फिलहाल वो नए टीवी शो 'नमक इस्क का' से धमाल मचा रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं