विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2024

पंजाबी फिल्मों से किया डेब्यू, साउथ की तरफ बढ़ाया कदम... अब मायका सीरियल की माही का 17 साल में लुक देख फैंस भी नहीं पाएंगे पहचान

टीवी पर आए सीरियल मायका में माही बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली नेहा बम्ब आजकल कहां हैं और क्या कर रही हैं. उनका बदला हुआ लुक देख आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.

पंजाबी फिल्मों से किया डेब्यू, साउथ की तरफ बढ़ाया कदम... अब मायका सीरियल की माही का 17 साल में लुक देख फैंस भी नहीं पाएंगे पहचान
मायका एक्ट्रेस नेहा बम्ब का 17 साल में बदला लुक वीर भी नहीं पहचान पाएंगे
नई दिल्ली:

टीवी पर 2007 में आए फेमस टीवी सीरियल मायका ने काफी धूम मचाई थी. इस सीरियल में माही का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा बम्ब अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के बल पर उस दौरान घर घर में मशहूर हो गई थीं. माही और वीर की जोड़ी उस वक्त की सबसे शानदार कैमेस्ट्री में शुमार की जाती थी. माही के किरदार में जहां नेहा टीवी पर हिट हो गईं, वहीं उन्होंने और भी ढेर सारे सीरियल्स के जरिए अपना हुनर दुनिया को दिखाया.

कम ही लोग जानते हैं कि नेहा ने अपने करियर की शुरूआत पंजाबी फिल्मों से की थी. उनकी पहली फिल्म थी इश्क हो गया मैंनू.

 इसके बाद हालांकि नेहा पंजाबी फिल्मों से दूर हो गई लेकिन उनका झुकाव हिंदी टीवी इंडस्ट्री की तरफ हो गया. 

पंजाबी फिल्मों के साथ साथ नेहा ने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. इन फिल्मों में दिल, दुबई सेनू और दोस्त जैसी फिल्में शामिल हैं. हालांकि 2009 में नेहा ने शोबिज को अलविदा कर दिया लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.