कई कलाकार अपने बेहतरीन एक्टिंग के जरिए ऐसी छाप छोड़ते हैं कि रियल लाइफ में भी उनकी पहचान अपने किरदार से ही होती है. खासतौर पर 80 का दशक में टीवी पर धार्मिक सीरियलों का सुनहरा दौर था. रामानंद सागर की रामायण के अलावा बीआर चोपड़ा और रवि चोपड़ा के महाभारत सीरियल की भी खूब धूम इस दौर में मची थी. सीता और राम का किरदार निभाने वाले एक्टर्स दीपिका और अरूण गोविल ने अपने दिव्य किरदारों के जरिए जीवन भर की पॉपुलैरिटी हासिल की. लेकिन बीआर चोपड़ा की महाभारत के जिस किरदार को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली वह थे कंस की भूमिका निभाने वाले गोगा कपूर. अपनी जानदार एक्टिंग की वजह से उन्हें लोगों के गुस्सा का भी सामना करना पड़ा क्योंकि लोग रियल लाइफ में भी उन्हें कंस समझ लेते थे और कई बार सामने आने पर खरी खोटी सुनाते थे.
बहन पर अत्याचार को लेकर पूछते थे सवाल
अपनी जबरदस्त एक्टिंग की वजह से गोगा कपूर महाभारत सीरियल में अपने कंस के किरदार से ही रियल लाइफ में भी जाने जाते थे. गोगा कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जहां भी जाते हैं लोग उनसे एक ही सवाल करते हैं कि उन्होंने अपनी बहन देवकी पर इतने अत्याचार क्यों किए. एक्टर ने कंस के किरदार में ऐसी छाप छोड़ी की रियल लाइफ में भी लोग उन्हें कंस समझने की भूल कर जाते थे. अपने किरदार की वजह से गोगा कपूर को रियल लाइफ में खूब ताने सुनना पड़ा था.
500 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
कंस के किरदार से फेम पाने वाले गोगा कपूर ने अपने करियर में 500 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. वह ज्यादातर विलेन या फिर हीरो के साइड किक के रोल में नजर आए थे. तूफान फिल्म में डाकू शैतान सिंह के उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. इसके अलावा गोग कपूर ने कयामत से कयामत तक, मर्द, सागर, अग्निपथ, गंगा जमुना सरस्वती और मर्द जैसे दर्जनों हिट फिल्मों में काम किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं