
टेलीविजन इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार है, जिन्हें अपने 1 शो से इतनी सफलता मिली कि उन्होंने बुलंदियों को छू लिया. लेकिन इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया, पर आज भी उन्हें उनके किरदार के रूप में जाना जाता है. ठीक इसी तरह से महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका निभाने वाले रोहित भारद्वाज ने भी महाभारत से खूब सफलता हासिल की, लेकिन शादीशुदा जिंदगी में मची उथल-पुथल के चलते उन्होंने टीवी इंडस्ट्री से किनारा कर लिया. आज रोहित कैसे दिखते हैं और क्या करते हैं आइए हम आपको बताते हैं.
रोहित भारद्वाज सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं, भले ही उन्होंने छोटे पर्दे से किनारा कर लिया लेकिन इंस्टाग्राम पर वह अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं और उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं