विज्ञापन

महाभारत की दुशाला 13 साल में हो गई हैं इतनी बड़ी, शहीर शेख को भी पहचानने में लगे 2 सेकंड

साल 2013 में आया मेथेलॉजिकल टीवी शो महाभारत एक आईकॉनिक शो था, जिसमें अर्जुन का किरदार शहीर शेख ने निभाया था. इस सीरियल में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में नजर आई एक्ट्रेस अब बेहद खूबसूरत और बड़ी हो गई है आइए आपको दिखाएं उनकी तस्वीरें.

महाभारत की दुशाला 13 साल में हो गई हैं इतनी बड़ी, शहीर शेख को भी पहचानने में लगे 2 सेकंड
Mahabharat dushala Now: महाभारत की दुशाला का बदला लुक
नई दिल्ली:

साल 2013 में टीवी पर महाभारत सीरियल आता था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया. इस शो में शहीर शेख अर्जुन के किरदार में नजर आए थे, जबकि सौरभ राज जैन ने श्री कृष्ण का किरदार निभाया था. इस शो में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अशनूर कौर भी दिखी थीं, जिन्होंने दुशाला का रोल किया था, उनकी एक्टिंग को बहुत पसंद किया गया था. अब 12 साल बाद अशनूर और शहीर शेख कैसे देखने लगे हैं आइए हम आपको बताते हैं.

इतना बदल गया महाभारत के एक्टर्स का लुक

इंस्टाग्राम पर filmygyan नाम से बने पेज पर अशनूर कौर और शहीर शेख की तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें दोनों का लुक काफी डिफरेंट लग रहा हैं. यह फोटो महाभारत सीरियल के दौरान की है, जिसमें शहीर बेहद यंग से और अशनूर बेहद छोटी और प्यारी नजर आ रही हैं. साथ में दोनों की रीसेंट फोटो भी शेयर की गई है, जिसमें गोल्डन कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने अशनूर नजर आ रही हैं, तो शहीर ने ओवर साइज शर्ट कैरी की हैं. दोनों की ये दो तस्वीर वायरल हो रही हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

5 साल की उम्र से काम कर रही हैं अशनूर

अशनूर कौर का जन्म 3 मई 2004 को नई दिल्ली में हुआ, उन्होंने 5 साल में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. 2009 में वह टीवी सीरियल झांसी की रानी में नजर आई थीं, इसके अलावा वह महाभारत, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा, यह रिश्ता क्या कहलाता है, पटियाला बेब्स और सुमन इंदौरी जैसे कई शोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने संजू और मनमर्जियां फिल्म में भी काम किया हैं.

महाभारत के अर्जुन का एक्टिंग करियर

महाभारत सीरियल में अर्जुन का किरदार निभाने वाले शहीर शेख ने साल 2009 में डिज्नी चैनल पर क्या मस्त है लाइफ नाम के टीवी शो के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा वह नव्या-नई धड़कन नए सवाल, यह रिश्ता है प्यार के, बेस्ट ऑफ लक निक्की और महाभारत जैसे शो में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा वह इंडोनेशियाई टीवी शो भी कर चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com