विज्ञापन

तिरुपति में 'महाभारत' के धृतराष्ट्र, गांधारी, अर्जुन, करण और भीम का रियूनियन, ट्रेडिशनल अवतार शाहिर शेख ने खींचा फैंस का ध्यान 

महाभारत सीरियल की टीम का तिरुपति में एक मजेदार रियूनियन देखने को मिला. जहां अर्जुन और भीम ने साउथ इंडियन लुक में फैंस का ध्यान खींचा है. 

तिरुपति में 'महाभारत' के धृतराष्ट्र, गांधारी, अर्जुन, करण और भीम का रियूनियन, ट्रेडिशनल अवतार शाहिर शेख ने खींचा फैंस का ध्यान 
तिरुपति में महाभारत की टीम का रियूनियन
नई दिल्ली:

स्टार प्लस के टीवी शो "महाभारत" ने हिंदू पौराणिक कथाओं को वर्तमान पीढ़ी के सामने पेश किया. वहीं दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गया. इसी बीच हाल ही में शो के कलाकार तिरुपति के लिए रवाना होने के साथ ही एक रियूनियन का आनंद लेते हुए नजर आए. वेकेशन की कुछ तस्वीरें को सौरव गुर्जर और अर्पित रांका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें एक्टर ठाकुर अनूप सिंह (धृतराष्ट्र), रिया दीपसी (गांधारी), शहीर शेख (अर्जुन), अहम शर्मा (करण) और सौरव गुर्जर (भीम) एक साथ पोज देते नजर आए. खूबसूरत बैकग्राउंड के साथ कुछ तस्वीरों में महाभारत की टीम को ट्रेडिशनल साउथ इंडियन अटायर में देखा जा सकता है, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर अर्पित रांका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हमारा महाभारत गैंग तिरुपति में कुछ खूबसूरत यादें बना रहा है. ध्यान रहे कि हम लोग इतना मिलते नहीं हैं. शायद 6 महीने में एक बार या कभी-कभी सालों में एक बार. लेकिन ये तस्वीरें हमारे बीच के बंधन का प्रमाण हैं. हम हमेशा एक-दूसरे की सेहत के बारे में अपडेट रहते हैं. जब भी हम मिलते हैं, हमारे बीच की ऊर्जा कमाल की होती है. महाभारत की यात्रा शुरू करने के समय की तुलना में इन 13 वर्षों ने हमें और भी करीब ला दिया है. हालांकि हम सिर्फ़ 1 दिन साथ रहे, लेकिन हमने अपने समय का भरपूर फ़ायदा उठाया. टीम को बधाई और कई और रियूनियन!!!"रिया दीपसी ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कहा, "अच्छा समय". जबकि फैंस ने शाहिर शेख और सौरव गुर्जर के लुक की तारीफ की है. वहीं कुछ यूजर्स को यह रियूनियन काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. 

बता दें प्राचीन भारतीय महाकाव्य कथा पर आधारित, "महाभारत" मूल रूप से 16 सितंबर 2013 से 16 अगस्त 2014 तक स्टार प्लस पर प्रसारित हुआ था. कोरोना महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान अप्रैल 2020 में इसे स्टार प्लस पर फिर से प्रसारित किया गया. शो का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कुमार, अमरप्रिथ जी, मुकेश कुमार सिंह, कमल मोंगा और लोकनाथ पांडे ने संयुक्त रूप से किया था. क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में अमोल सुर्वे के साथ, सिद्धार्थ कुमार तिवारी, शर्मिन जोसेफ, राधिका आनंद, आनंद वर्धन और मिहिर भूटा लेखक के रूप में टीम में शामिल थे. सिद्धार्थ कुमार तिवारी और राहुल कुमार तिवारी द्वारा निर्मित इस फिल्म का संपादन विभाग परेश शाह ने संभाला है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: