विज्ञापन

वो मुस्लिम एक्टर जो महाभारत में बने अर्जुन, रोल मिलने के बाद घंटो रोए और कर लिया खुद को बाथरूम में बंद, अब बॉलीवुड का टॉप हीरो

इस एक्टर ने टीवी सीरियल महाभारत में अर्जुन का रोल प्ले कर इतिहास रच दिया था. लड़कियां इस एक्टर के लुक की दीवानी हो गई थीं. यह सीरियल तो हिट हुआ ही था, साथ इस एक्टर की भी निकल पड़ी थी.

वो मुस्लिम एक्टर जो महाभारत में बने अर्जुन, रोल मिलने के बाद घंटो रोए और कर लिया खुद को बाथरूम में बंद, अब बॉलीवुड का टॉप हीरो
इस मुस्लिम एक्टर ने निभाया था महाभारत में अर्जुन का रोल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टीवी की दुनिया में भी एक से एक हैंडसम एक्टर हैं. कई बॉलीवुड एक्टर तो टीवी से शुरुआत कर फिल्मों में आए हैं. इसमें एक टीवी एक्टर वो भी है, जिसने अपनी हैंडसमनेस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. इस एक्टर ने टीवी सीरियल महाभारत में अर्जुन का रोल प्ले कर इतिहास रच दिया था. लड़कियां इस एक्टर के लुक की दीवानी हो गई थीं. यह सीरियल तो हिट हुआ ही था, साथ इस एक्टर की भी निकल पड़ी थी. इस एक्टर ने काजोल और कृति सेनन की फिल्म में काम भी किया है.
 

शाहीर शेख के लुक की दिवानी थी लड़कियां

बात कर रहे हैं टीवी जगत से बॉलीवुड गए एक्टर शाहीर शेख की, जिन्होंने महाभारत में अर्जुन का रोल प्ले किया था. अर्जुन के रोल में शाहीर को खूब तालियां मिली थीं. हालांकि महाभारत से पहले शाहीर ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया था, लेकिन जो शोहरत उन्हें इस सीरियल से मिली वो किसी भी प्रोजेक्ट से नहीं मिली. इस शो के बाद लड़कियां शाहीर शेख और उनके लुक की दीवानी हो गई थी. शाहीर ने काजोल और कृति के साथ फिल्म दो पत्ती में भी काम किया और इस फिल्म में भी उनके काम को खूब सराहना मिली.

खुद को कर लिया था बाथरूम में बंद

शाहीर के लिए अर्जुन का किरदार निभाना इतना आसान नहीं था. शाहीर ने अर्जुन का रोल मिलने के बाद घबराहट में खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था. एक्टर ने इस राज से खुद पर्दा हटाया था. शाहीर ने बताया था कि वह रोल के मिलने के बाद खूब रोए थे और खुद को  बाथरूम में बंद कर लिया था. शाहीर ने अपने अर्जुन के रोल को काफी सीरियस ले लिया था और वह बहुत प्रेशर फील करने लगे थे. एक्टर ने बताया था कि महाभारत के क्रिएटर और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कुमार ने उनकी खूब मदद की थी. शाहीर के पॉपुलर सीरियल में कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, ये रिश्ते हैं प्यार के, वो तो है अलबेला शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: