
भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एकता कपूर का धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक मील का पत्थर साबित हुआ. इस शो ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि अपने भव्य सेट्स और दमदार कहानी के लिए भी सुर्खियां बटोरीं. हाल ही में सामने आई जानकारी के अनुसार, इस शो का सबसे महंगा दृश्य अंश गुजराल की मौत का सीन था, जिसके लिए 5 लाख रुपये की भारी-भरकम राशि खर्च की गई थी.यह सीन शो के सबसे भावनात्मक और महत्वपूर्ण क्षणों में से एक था.
अंश की मौत की कहानी ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया था. इस दृश्य को फिल्माने के लिए विशेष तकनीकों, हाई-क्वालिटी कैमरों और भव्य सेट का इस्तेमाल किया गया. सूत्रों के अनुसार, इस सीन को और प्रभावशाली बनाने के लिए खास लाइटिंग और साउंड इफेक्ट्स पर भी ध्यान दिया गया.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने भारतीय टेलीविजन पर परिवार, रिश्तों और ड्रामे को एक नया आयाम दिया. इस शो में तुलसी, सावित्री और मिहिर जैसे किरदार घर-घर में लोकप्रिय हो गए थे. अंश की मौत का सीन न केवल कहानी का टर्निंग पॉइंट था, बल्कि इसने शो की लोकप्रियता को और बढ़ाया.
आज भी इस धारावाहिक के प्रशंसक सोशल मीडिया पर इसके यादगार पलों को साझा करते हैं. 5 लाख रुपये का यह सीन उस समय के हिसाब से एक रिकॉर्ड था, जो टेलीविजन प्रोडक्शन की भव्यता को दर्शाता है. एकता कपूर की यह कृति आज भी टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए एक प्रेरणा बनी हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं