विज्ञापन

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: आज से ऑनएयर होगा नया सीजन, अनुपमा ने किया तुलसी का जोरदार स्वागत

मेकर्स ने हाल ही में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का नया प्रोमो रिलीज़ किया, जिसमें अनुपमा, तुलसी से वीडियो कॉल पर जुड़ती हैं. बातचीत बहुत ही सादगी भरी थी. अनुपमा मुस्कुराते हुए कहती हैं, “वेलकम बैक टू द फैमिली तुलसी जी.”

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: आज से ऑनएयर होगा नया सीजन, अनुपमा ने किया तुलसी का जोरदार स्वागत
अनुपमा ने किया तुलसी का जोरदार स्वागत
नई दिल्ली:

सालों तक दिलों पर राज करने और इंडियन टेलीविजन को एक नई पहचान देने के बाद, क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर लौट रहा है. आज रात 10:30 बजे से सिर्फ स्टार प्लस पर. ये आइकॉनिक शो, जो कभी हर घर का हिस्सा बन गया था. अब नई कहानियों, नए किरदारों और तुलसी के उन्हीं अनमोल मूल्यों के साथ वापस आ रहा है, जिन्होंने कभी पूरे परिवारों को जोड़े रखा. अपने इमोशनल कोर और परंपराओं की विरासत के साथ, क्योंकि... एक बार फिर पीढ़ियों को जोड़ेगा और हर घर में एक औरत की आवाज़ की ताकत को जिंदा करेगा.

एक प्यारे सरप्राइज में मेकर्स ने हाल ही में एक खास प्रोमो रिलीज़ किया जिसमें अनुपमा, तुलसी से वीडियो कॉल पर जुड़ती हैं. बातचीत बहुत ही सादगी भरी थी. अनुपमा मुस्कुराते हुए कहती हैं, “वेलकम बैक टू द फैमिली तुलसी जी.” ये पल एक आइकॉनिक महिला का दूसरी आइकॉनिक महिला को सम्मान देने का था, एक खूबसूरत अपनापन और उस सफर का जश्न जो दोनों किरदारों ने टेलीविजन की दुनिया में तय किया है.

भारतीय टीवी की दो सबसे पसंदीदा किरदारों तुलसी और अनुपमा की इस खास मुलाकात ने शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. देशभर के लोग अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि तुलसी एक बार फिर उनके घर और दिल में लौटे. इस पल में पुरानी यादें, भावनाएं और खुशी सब कुछ शामिल है और यही मिलन एक नए सफर की शुरुआत करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com