
Kumkum Bhagya Written Update: जी टीवी के शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' में रोजाना कोई ना कोई ट्विस्ट आता रहता है. सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि प्राची (Mugdha Chapekar) और रणवीर वापस घर आ जाएंगे. शहाना, प्राची से पूछती है कि कहीं उसे रणवीर से प्यार तो नहीं हो गया है. वहीं दूसरी ओर आर्यन, रणवीर को कहता है कि उसे प्राची से प्यार हो गया है. अभी, रिया के कहने पर सरिता को फोन करता है और कहता है कि आलिया की वेडिंग एनिवर्सरी के लिए खाना का इंतजाम उन्हीं को करना है.
नेहा कक्कड़ ने पोस्ट किया Video, कहा- मेरे बच्चे पूछेंगे मां पापा मिले...
सृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर आहलुवालिया के शो 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अभी, सरिता से माफी मांगता है क्योंकि उन्हें उसने रेस्तरां में तो बुला लिया, लेकिन उनसे मिला नहीं. दूसरी ओर दिशा को पता चलता है कि सीएम अभी के घर उसे कोई अवार्ड देने जाएंगे. दिश वहां जाना नहीं चाहती लेकिन सीएम की टीम में होने की वजह से उसे वहां जाना पड़ेगा.
कपिल देव की गेंदबाजी पर करीना कपूर ने खूब लगाए चौके-छक्के, Video हुआ वायरल
सीरियल 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सरिता, प्रज्ञा को रिया की बूजी और फूजी की तस्वीर देगी. ये आलिया और पूरब की तस्वीर होगी. दूसरी ओर विक्रम, अभी को बताएगा कि सीएम उसे कोई अवार्ड देना चाहते हैं. विक्रम, अभी को कहेगा कि सीएम, आलिया की पार्टी में आकर अभी और अनुराधा दोनों को अवार्ड दे देंगे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं