Janmashtami 2020: जहां पूरे देश में लॉकडाउन धीरे-धीरे खुल रहा है और लोग न्यू नॉर्मल को अपना रहे हैं, वहीं जी टीवी ने भी अपने शोज की शूटिंग शुरू कर दी है और 13 जुलाई से एक बार फिर अपने दर्शकों को अपने पसंदीदा किरदारों के सफर से जोड़ दिया है. इस चैनल के सबसे पॉपुलर शो में से एक 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' में भी इस समय दर्शकों को बड़े दिलचस्प ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में इस शो में नई रिया के रोल में टेलीविजन एक्ट्रेस पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) की एंट्री हुई है. पूजा बनर्जी ने अपनी एक्टिंग से दिल जीतना भी शुरू कर दिया है. आखिर क्यों ना करें, वो बचपन से एक्टिंग जो कर रही हैं.
जन्माष्टमी (Janmashtami 2020) के अवसर पर पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने अपने बचपन के उन दिनों को याद किया, जब वो कृष्ण लीला में भाग लेती थीं और राधा का रोल निभाने के बजाय उन्होंने कृष्ण का रोल निभाने की चुनौती स्वीकार की थी. पूजा बताती हैं, 'जन्माष्टमी मेरे लिए बहुत खास त्यौहार है और इस त्यौहार से जुड़ी मेरी बहुत-सी यादें हैं. बचपन में मैं कई बार कृष्ण की वेशभूषा पहन चुकी हूं, लेकिन एक बार भी राधा नहीं बनी. असल में मेरा पहला नाटक था कृष्ण लीला, जिसमें 4 साल तक हर जन्माष्टमी पर मैं कान्हा का रोल निभाती रही और इसके लिए मुझे बहुत तारीफें भी मिलती थी. यह जन्माष्टमी से जुड़ा मेरा पहला अनुभव था. इसके बाद जब मैं बड़ी हुई तो नियमित रूप से रात 11 बजे मंदिर जाती थी, जहां हम लोग तब तक डांस करते थे, जब तक हम थक नहीं जाते थे. हालांकि, मुझे नहीं लगता कि इस साल हम लोग मंदिर में इसे सेलिब्रेट कर पाएंगे. लेकिन फिर भी मैं अपने घर पर एक छोटा-सा महोत्सव और पूजा करूंगी. ऐसी परिस्थितियों में मैं सभी से यह कहना चाहूंगी कि उम्मीद ना हारें. खुद को मजबूत और सुरक्षित रखें.'
पूजा के अलावा उनकी को-स्टार और कुमकुम भाग्य की नई आलिया रेहना पंडित (Reyhnaa Pandit) भी इससे पहले भगवान कृष्ण के अवतार में सज चुकी हैं. रेहना पंडित (Reyhnaa Pandit) ने बताया, 'जन्माष्टमी से जुड़ीं मेरी कुछ खास यादें हैं, खास तौर पर नागपुर में गुजरे मेरे बचपन के दिनों की. मुझे याद है मैं इस त्यौहार पर अपनी मां के साथ व्रत रखती थी. मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित रहती थी और कॉलोनी में सभी लोग साथ मिलकर इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट करते थे. अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर यह त्यौहार मनाना मैं बहुत मिस करती हूं. मुझे याद है हम लोग फैंसी ड्रेस कॉम्पटिशन में भी हिस्सा लेते थे, जहां एक बार मॉम ने मुझे कान्हा (कृष्ण भगवान) और मेरी बहन को राधा बनाया था. यह बहुत मजेदार था और इस साल भी मैं इस त्यौहार को लेकर उत्साहित हूं. हालांकि इस बार मैं अपने परिवार और दोस्तों के साथ इसे सेलिब्रेट नहीं कर पाऊंगी, लेकिन मैं पूजा करूंगी और कुछ दान भी दूंगी. इस खास दिन पर मैं अपनी, ज़ी टीवी और कुमकुम भाग्य की टीम की ओर से सभी को जन्माष्टमी (Janmashtami 2020) की शुभकामनाएं देना चाहूंगी.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं