टीवी का मशहूर चेहरा किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchantt) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने ग्रीन कलर की एक खास ड्रेस पहन रखी है जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. उन्होंने अपने बेबी के लिए एक बेहद खास मेसेज इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर किया. उन्होंने लिखा, "तुमने मुझे इन 9 महीनों में बेहद खूबसूरत बनाया है और मेरे लिये यह वक्त तुमने काफी आसान बना दिया. अब मैं तुम्हारा चेहरा देखने का इंतजार कर रही हूं, तुम्हें होल्ड करना चाहती हूं, स्मेल करना चाहती हूं, तुम्हारे साथ बच्चा बनना चाहती हूं, बड़ी होना चाहती हूं. सभी तुम्हारे आने का इंतजार कर रहे हैं. मैं खुश भी हूं और नर्वस भी क्योंकि मैं चाहती हूं कि जब तुम आओ तब सब परफेक्ट होना चाहिए."
सोशल मीडिया पर पहले भी फ्लॉन्ट कर चुकी है बेबी बंप
ऐसा पहली बार नहीं है जब किश्वर ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. इससे पहले भी वो कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी तस्वीरें शेयर करती रही हैं. उन्हें कई बार करीबियों के फंक्शन में अपने पति के साथ कई बार स्टाइलिश आउटफिट्स में देखा गया है.
किश्वर का फोटोशूट
किश्वर ने हाल ही में अपना फोटोशूट भी कराया था. इस लेटेस्ट फोटोशूट में किश्वर मोनोकिनी पहने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं और तस्वीरों में बेहद खुश दिखाई दे रही थीं. किश्वर के साथ उनके पति सुयश भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और दोनों ही अपने फैंस के साथ अपने ये बेहद खास पल शेयर करते रहते हैं. किश्वर और सुयश के साथ साथ इनके फैंस को भी इनके पहले बच्चे का काफी बेसब्री से इंतजार है और फैंस भी लगातार उन्हें अपनी बेस्ट विशेज सोशल मीडिया के जरिए दिया करते हैं. किश्वर 40 की उम्र में मां बनने जा रही हैं. उनकी शादी को 6 साल हो चुके हैं और कपल अपने पहले बेबी के लिए काफी एक्साइटेड है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं