विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2024

KBC 16 के एपिसोड में कंटेस्टेंट की जिद के आगे हारे अमिताभ बच्चन, आखिर में कहना पड़ा 'हमारा ब्याह हो चुका है'

KBC 16 के रीसेंट एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने कंटेस्टेंट ने एक ऐसी सिचुएशन कर दी कि उन्हें बोलना पड़ा कि हमारा ब्याह हो चुका है.

KBC 16 के एपिसोड में कंटेस्टेंट की जिद के आगे हारे अमिताभ बच्चन, आखिर में कहना पड़ा 'हमारा ब्याह हो चुका है'
KBC 16 में बिग बी के साथ कंटेस्टेंट का मजाक
नई दिल्ली:

कौन बनेगा करोड़पति 16 के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन एक कंटेस्टेंट के साथ मजाकिया बहस में उलझ गए. दरअस इस कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से शादी की प्रोफाइल बनाने के लिए कहा. यह सब तब शुरू हुआ जब प्रणति पैदीपति नाम की एक कंटेस्टेंट ने अपनी प्रेम कहानी शेयर की और खुलासा किया कि वह अपने पति से पहली बार ऑनलाइन मिली थीं. इसके बाद कंटेस्टेंट ने बिग बी से शादी की प्रोफाइल के बारे में उनकी राय पूछते हुए कहा, “अगर आप अपना प्रोफाइल बनाते हैं और किसी परिवार को भेजते हैं कि मुझे आपकी लड़की दें तो आप उस प्रोफाइल में क्या लिखते कि वो एक झटके में अपनी लड़की आपको दे देते?

अमिताभ बच्चन ने इस पर जवाब देते हुए कहा, “हम काहे प्रोफाइल बनाएंगे.” जब कंटेस्टेंट ने जोर दिया तो बॉलीवुड सुपरस्टार ने जवाब दिया, “देवी जी, देखिए हमारा ब्याह हो चुका है. गाड़ी जो है स्टेशन से निकल पड़ी है. उसको पकड़ना बहुत मुश्किल है.” इसके बाद बिग बी को स्क्रीन पर दिख रही एक नकली प्रोफाइल भरने के लिए कहा गया. जब खुद के बारे में बताने के लिए कहा गया तो सीनियर बच्चन ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हम हम हैं या क्या”. इतना ही नहीं जब अमिताभ से होने वाली दुल्हन से एक्सपेक्टेशन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “ये भी कोई सवाल है क्या? पत्नी होनी चाहिए बस.

बता दें कि अमिताभ बच्चन साल 2000 में केबीसी की शुरुआत से ही इसके होस्ट रहे हैं. केवल केबीसी का तीसरा सीजन था जब बिग बी शो से नहीं जुड़ पाए थे तो शाहरुख खान ने होस्ट की कुर्सी संभाली थी. फिलहाल इस शो का सीजन 16 चल रहा है जिसे आप सोनी टीवी और सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com