कौन बनेगा करोड़पति 13 यानी केबीसी 13 (KBC 13) के लेटेस्ट एपिसोड में नजफगढ़ के रहने वाले सुमित को हॉटसीट पर बैठने को मिला. सुमित दिल्ली के आर्मी हॉस्पिटल में हाउस कीपिंग में कार्यरत हैं. जॉब के साथ-साथ वो पढ़ाई भी करते हैं और भविष्य में आईएएस बनना चाहते हैं. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें खूब प्रोत्साहित किया. खेल की बात करें तो सुमित ने अमिताभ के कड़े सवालों की बाधा को पार करते हुए 25 लाख रुपये की धनराशि अपने नाम की. हालाकि, वो 50 लाख के रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाए और खेल को छोड़ दिया. कुल मिलाकर सुमित ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया...
Mann mein kayi saare sapne lekar #KBC13 ke manch par aa gaye hain Sumit, par kaise Byju's ne bhari unke sapnon mein udaan? Dekhiye #KaunBanegaCrorepati mein, Mon-Fri, raat 9 baje, sirf Sony par.#SawaalJoBhiHoJawaabAapHiHo @SrBachchan pic.twitter.com/Pfm8VaVRNj
— sonytv (@SonyTV) October 13, 2021
केबीसी 13 में अमिताभ बच्चन ने सुमीत से ये सवाल पूछे...
इनमें से किसे भारत रत्न नहीं मिला है?
- महात्मा गांधी
दिल्ली की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी?
- इल्तुतमिश
यह क्रिकेटर किस आईपीएल टीम के लिए नहीं खेले?
- राजस्थान रॉयल्स
भारतीय शस्त्र बलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले ध्रुव, चेतक, चीता और चिनूक किसके प्रकार हैं?
-हेलीकॉप्टर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1994-2006 के बीच राज्यसभी सदस्य के रूप में किस राज्य का प्रतिनिधित्व किया था?
- यूपी
दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में एक माना जाने वाला हिमाचल प्रदेश में स्थित मलाणा गांव के लोग खुद को किस शासक के सैनिकों को अपना वंशज मानते है? (Quit)
- सिकंदर
यह वीडियो भी देखें: Rashmi Rocket Review: ट्रैक और कोर्ट का बेहतरीन संतुलन है Taapsee Pannu की रश्मि रॉकेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं