Kaun Banega Crorepati: सोनी टीवी पर आने वाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' रोजाना अपने नए-नए एपिसोड से दर्शकों को कुछ न कुछ सिखा कर जाता है. हाल ही में आए 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' के एपिसोड की शुरुआत महाराष्ट्र के हेमंत नंदलाल के साथ गेम खेलते हुए हुई. लेकिन अपनी एक गलती के वजह से वह केवल 12वें प्रश्न तक ही खेल पाए. इसके बाद दिल्ली की एडवोकेट राजरानी भल्ला (Rajrani Bhalla) को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. उन्होंने 'फास्ट फिंगर फर्स्ट' प्रश्न का जवाब मात्र 2.7 सेकेंड दिया, जो कि अबतक 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' में सबसे तेज जवाब था. हालांकि, वे इस गेम से केवल 640,000 रुपये ही जीत कर ले जा पाईं.
रानू मंडल के फेमस होने पर इस एक्ट्रेस ने की हिमेश रेशमिया की तारीफ, कहा- ऐसी किस्मत सबकी कहां...
प्रश्न- एक अवॉर्ड सेरेमनी में आने वाले सैलिब्रिटी आमतौर पर किस सतह पर चलकर आते हैं?
सही जवाब- रेड कार्पेट
प्रश्न- इनमें से किसे एमएमएचजी (मिलीमीटर ऑफ मरकरी) इकाई से मापा जाता है?
सही जवाब- ब्लड प्रेशर
प्रश्न- गाने के प्ले बैक सिंगर कौन हैं? 'बड़ी नाजूक...'
सही जवाब- जगजीत सिंह
प्रश्न- किलोग्राम से ग्राम में परिवर्तित करने के लिए किलोग्राम को किस संख्या से गुणा करना होता है?
सही जवाब- 1000
प्रश्न- इंडिया गेट के नजदीक बना यह स्मारक कौन सा है, जिसका उद्घाटन फरवरी 2019 में किया गया था
सही जवाब- नेशनल समर स्मारक
प्रश्न- भारत के संविधान की उद्देशिका में 'विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और ...' किसकी स्वतंत्रता दी गई है?
सही जवाब- उपासना
'पराडा' सॉन्ग को लेकर बुरी फंसी आलिया भट्ट, पाकिस्तानी मीडिया ने लगाया ये आरोप
प्रश्न- पौराणिक मान्यतानुसार किसे बलेदव, बलभद्र, हलभद्र और हलयुद्ध के नाम से जाना जाता है?
सही जवाब - बलराम
प्रश्न- भारतीय रेलवे ने फरवरी 2019 में ट्रेन 18 का शुभारंभ किया, इसका नाम बदलकर क्या रखा गया?
सही जवाब वंदे भारत
प्रश्न- 2019 में यह टूर्नामेंट जीतकर किस टीम ने कुल चौथी बार महिला विश्व कप जीतने का कीर्तिमान बनाया?
सही जवाब- संयुक्त राज्य अमेरिका
प्रश्न- इनमें से कौनसा शहर एक बिम्सटेक देश की राजधानी है?
सही जवाब-
प्रश्न- अकबर के शासन काल के दौरान महाभारत के किस शीर्षक को फारसी भाषा में अनुवाद किया गाय था?
सही जवाब- रज्मनामा
.और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं