Kaun Banega Crorepati Written Update: सोनी टीवी के धमाकेदार शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में चांदनी मोदी ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सही जवाब देकर हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया. अहमदाबाद, गुजरात की चांदनी मोदी अहमदाबाद में आईसीडीएस (इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेस) की सुपरवाइजर हैं. शो में चांदनी मोदी के साथ उनके परिवार के कई सदस्य आए थे. चांदनी ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से बताया कि मेरे परिवार के सभी लोग आपसे मिलने आए हैं. चांदनी की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने कहा, 'आप झूठ बोल रही हैं, वे लोग अपनी बेटी को यहां देखने आए हैं.' 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में चांदनी मोदी ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को बताया कि शो में आने से बड़ा सपना उनका बिगबी की कुर्सी पर बैठने का है. उनकी यह बात सुनकर बिगबी अपनी कुर्सी छोड़कर उठ जाते हैं और चांदनी को अपनी कुर्सी पर बैठने का मौका देते हैं.
प्रश्न- इनमें से कौन सा आभूषण महिलाओं के कानों की शोभा बढ़ाता है?
जवाब- कर्णफूल
प्रश्न- इनमें से किस प्रकार का विद्युत उपकरण ड्राई और स्टीम किस्मों में आता है?
जवाब- आयरन
प्रश्न- किशोर कुमार के सदाबहार गीत में इसके बाद क्या आता है, "चलते-चलते मेरे यह गीत याद रखना..."
जवाब- कभी अलविदा न कहना
प्रश्न- कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी की दुनिया में HTTP में H क्या है?
जवाब- हाइपर
प्रश्न- इनमें से किसे गुजराती साहित्य का आदि कवि माना जाता है?
जवाब- नरसी मेहता
प्रश्न- इस सरीसृप का नाम किस हिंदी शब्द से लिया गया है?
जवाब- घड़ा
प्रश्न- विधानसभा के सदस्य अपने सदस्यता का इस्तीफा किसे देते हैं?
जवाब- विधानसभा अध्यक्ष
प्रश्न- जिस फिल्म का यह गाना है, उस फिल्म की पृष्ठभूमि किस घटना पर आधारित है?
जवाब- भारत का विभाजन
प्रश्न- इनमें से किस नदी का नाम, दो नदियों के नाम पर पड़ा है, जिनके मिलने से इस नदी का निर्माण होता है?
जवाब- तुंगभद्रा
प्रश्न- 2019 में नारूहितो किस देश के सम्राट बने?
जवाब- जापान
प्रश्न- महाभारत में नासत्य और दस्त्र को किस नाम से बेहतर जाना जाता है?
जवाब- अश्विनीकुमार
प्रश्न- कांगो में किस वायरल जनित बिमारी के प्रकोप को जुलाई 2019 में डब्ल्यूएचओ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया?
जवाब- इबोला
प्रश्न- विरुपक्षी हिल, सिरुमलाई हिल, कमलापुर रेड और चेंगालिकोडन नेंद्रन किस फल की किस्में हैं, जिन्हें जीआई टैग मिला है?
जवाब- बनाना
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं