
Kaun Banega Crorepati: 'कौन बनेगा करोड़पति' में बीते एपिसोड में राकेश कुमार ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देते हुए हॉटसीट पर बैठने का मौका हासिल किया था. राकेश शर्मा ने कई वर्षों तक भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) के साथ काम किया था. 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)' के पिछले एपिसोड में वह केवल पांच प्रश्नों का ही उत्तर दे पाई थीं. खास बात तो यह है कि नौवें प्रश्न तक राकेश शर्मा ने बिना लाइफलाइन के साथ गेम खेला, जिसे देख अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी खूब प्रभावित हुए. 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) में 13वां प्रश्न ऐसा था, जिसपर खुद एक्सपर्ट ऋचा अनिरुद्ध के भी पसीने छूट गए. हालांकि, इसका जवाब उन्होंने 'कोआला' बिल्कुल सही था.
प्रश्न- चित्र में दिखाए गए व्यक्ति वर्तमान में किस पद पर हैं?
सही जवाब- लोकसभा के अध्यक्ष
प्रश्न- माखनलाल चतुर्वेदी ने किसकी अभिलाषा के बारे में एक कविता में लिखा था, 'चाह नहीं सुरबाला के गहनों में गूथा जाऊं?'
सही जवाब- पुष्प
प्रश्न- वाल्मीकी रामायण के अनुसार राम के गुजरने के दौरान उनके चरणों की धूल से किसे पुनर्जीवन की प्राप्ति हुई?
सही जवाब- अहिल्या
प्रश्न- 2003 के विंबलडन में अलीना क्लेबानोवा की भागीदारी में गर्ल्स डबल्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन थीं?
सही जवाब- सानिया मिर्जा
प्रश्न- एम जयश्री व्यास इनमें से किस संस्थान की पहली स्वतंत्र महिला बनीं?
सही जवाब- बीएसई
प्रश्न- इनमें से किस वैज्ञानिक की जयंति के उपलक्ष्य में भारत में 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है?
सही जवाब- पीसी महालनोबिस
प्रश्न- किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल के दौरान संसद में 'दलबदल विरोधी कानून' पारित किये गए थे? (फ्लिप प्रश्न)
सही जवाब- राजीव गांधी
प्रश्न- 2019 में बीसीसीआई द्वारा डोप टेस्ट में फेल होने पर इनमें से किस भारतीय खिलाड़ी को निलंबित कर दिया गया था?
सही जवाब- पृथ्वी शॉ
प्रश्न- इनमें से किस जीव के उंगलियों के निशान करीब-करीब इंसानों के जैसे ही होते हैं?
सही जवाब- कोआला
प्रश्न- किसी इन्फ्रेंट्री बटालियन और ब्रिगेड की कमान संभालने वाले भारतीय सेना के पहले युद्ध दिव्यांग अधिकारी कौन थे?
सही जवाब- मेजर जनरल इयान कार्डोजो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं