
केबीसी में अमिताभ बच्चन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केबीसी के लिये रिकॉर्ड एंट्री
पहले सवाल पर आए लाखों जवाब
बिग बी ही होंगे होस्ट
'कौन बनेगा करोड़पति 10' का हुआ आगाज, बनना है करोड़पति तो करने होंगे ये काम
केबीसी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक सवाल के जवाब के लिए करीब 27.2 लाख लोगों ने जवाब दिये हैं. 'जिंदगी के क्रॉसवर्ड' नाम से शुरू हुए इस सवाल-जवाब क्विज रोजाना 8.30 बजे सोनी टेलीविजन पर पूछा जाएगा. हालांकि इसमें कुछ लकी लोगों को ही चुने जाने का मौका मिल पाएगा. बता दें कि 10वें सीजन में भी अमिताभ बच्चन ही केबीसी के होस्ट होंगे. शो के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन खुली हुई है. हॉट सीट पर जाने के लिए आपको रजिस्टर करना होगा और उसके लिये आप एसएमएस, कॉल, मोबाइल ऐप, ऑनलाइन और आईवीआर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
कैसे श्रीवास्तव से बच्चन पड़ा अमिताभ का सरनेस, KBC 9 में उठाया इस राज़ से पर्दा
केबीसी जाने के लिये कुछ शर्ते भी हैं. 12 साल से ज्यादा उम्र के भारतीय ही इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं, जिनका पहले कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड न हो. रजिस्ट्रेशन कराने वाला कंटेस्टेंट दिल की बीमारी, ब्लड प्रेशर और इसी तरह की अन्य बीमारियों से पीड़ित नहीं होना चाहिए. केबीसी में रजिस्ट्रेशन के लिए https://kbcliv.in/online-registration/ पर जाना होगा.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं