बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सुपरहिट शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) अपने 13वें (KBC 13) सीजन के साथ धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. अमिताभ ने शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. उन्होंने इस संबंध में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वो होस्ट की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. केबीसी-13 सोनी टीवी पर 23 अगस्त से रात 9 बजे से शुरू हो जाएगा. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फोटो को शेयर कर मजेदार कैप्शन भी लिखा है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फोटो को कैप्शन दिया: "चल चल चमन के बाग में , मेवा खिलाएंगे. मेवे की डाल टूट गयी, तो KBC खिलाएंगे." अमिताभ ने कैप्शन में हंसने की इमोजी भी लगाई है. उन्होंने इससे पहले भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था. 'केबीसी के 21 साल पूरे.' यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था. बीते दिनों सोनी टीनी ने शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि केबीसी-13 (KBC 13) आगामी 23 आगस्त से शुरू हो रहा है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने केबीसी-3 (Kaun Banega Crorepati) को छोड़कर हर सीजन को होस्ट किया है. इस सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. वर्कफ्रंट की बात करें को अमिताभ बच्चन की हाल ही में प्रभास संग नई फिल्म की घोषणा हुई है. अमिताभ जल्द ही फिल्म 'चेहरे' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ रिया चक्रवर्ती भी दिखाई देंगी. साथ ही वे 'गुडबाय' की शूटिंग में भी बिजी हैं हाल ही में अमिताभ ने मुंबई में इस फिल्म का शेड्यूल रैप किया है. इसके अलावा वे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं