Kaun Banega Crorepati 11: 'कौन बनेगा करोड़पति' में चरणा गुप्ता के साथ हुआ कुछ ऐसा, नहीं जीत पाईं 1 करोड़ रुपये

Kaun Banega Crorepati 11: 'कौन बनेगा करोड़पति' के सोमवार के एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर चरणा गुप्ता को ब्योराही, मध्य प्रदेश को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. हालांकि चरणा 1 करोड़ जीतने से बाल-बाल पीछे रह गईं

Kaun Banega Crorepati 11: 'कौन बनेगा करोड़पति' में चरणा गुप्ता के साथ हुआ कुछ ऐसा, नहीं जीत पाईं 1 करोड़ रुपये

'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब दिया चरणा गुप्ता ने

नई दिल्ली:

सोनी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' के 11वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. शो की ग्रैंड ऑपनिंग अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने 'विशवास पे अपने अड़े रहो' कविता के साथ की थी. 'कौन बनेगा करोड़पति' के सोमवार के एपिसोड में 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का सही जवाब देकर ब्योराही, मध्य प्रदेश की चरणा गुप्ता को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. चरणा पेशे से लेबर ऑफिसर हैं. वैसे तो चरणा पूरे गेम में काफी सूझबूझ और समझदारी के साथ खेलीं, लेकिन 1 करोड़ के सवाल पर आकर चरणा ऐसी अटकीं कि उन्हें केवल 50 लाख रुपये से ही संतुष्ट होना पड़ा.

बेबी का जेंडर बताने के लिए इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दी पार्टी, वीडियो में बताया बेटा होगा या बेटी

पहला सवाल- इस कहावत को पूरा करें- जंगल में _ नाचा किसने देखा.
सही जवाब- मोर

दूसरा सवाल- इनमें से कौन सी धातू चुम्बक से आकर्षित होती है.
सही जवाब- लोहा

तीसरा सवाल- इनमें से कौन सा फल पानी में उगता है.
सही जवाब- सिंगाड़ा

चौथा सवाल- इस ऑडियो में कौन सा वाद्य यंत्र बजाया जा रहा है.
सही जवाब- माउथ ऑर्गन

पांचवा सवाल- भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति को 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया है.
सही जवाब- प्रणव मुखर्जी

छठा सवाल- इनमें से कौन सी हिंदी फिल्म वास्तविक जीवन के डकैत के बारे में है.
सही जवाब- पान सिंह तोमर

सातवां सवाल- इनमें से कौन सा रोग किसी विटामिन की कमी से नहीं होता.
सही जवाब- गोइटर

आठवां सवाल- इनमें से कौन सी ऐतिहासिक हस्ती का जन्म पहले हुआ था.
सही जवाब- सिकंदर महान

लंदन घूम रही हैं साउथ की सुपरस्टार खुशबू, फोटो हुईं वायरल

नौंवा सवाल- यह फ़िल्म किस ऑलंपिक खेल पर आधारित है.
सही जवाब- हॉकी

दसवां सवाल- मान्यता अनुसार महिसासुर मर्दिनी के अलावा देवी दुर्गा का कौनसा नाम उनके द्वारा असुरों का विनाश करने के कारण बना था.
सही जवाब- चामुण्डा

चरणा ने फ्लिप द क्वेश्चन लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए सवाल को बदल दिया और उनके सामने यह सवाल आया.

महाभारत के अनुसार इनमें से कौन राजा शांतनु के पुत्र नहीं थे.
सही जवाब- विदुर

ग्यारहवां सवाल- इसरो मिशन चंद्रयान 2 के लैंडर का नाम क्या रखा गया है.
सही जवाब- विक्रम

बारहवां सवाल- मार्च 2019 में जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष भारत में कौनसा स्थान प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बने.
सही जवाब- लोकपाल

तेहरवां सवाल- हिंदी साहित्य की छायावाद काव्यधारा के कौनसे कवि ने बहुत ही छोटी उम्र में ही 'कलाधर' उपनाम से कविताएं लिखनी शुरू कर दी थी.
सही जवाब- जय शंकर प्रसाद

चौदहवां सवाल- बॉम्बे, कलकत्ता और मद्रास विश्वविद्यालयों की स्थापना किस गवर्नर जनरल के अधीन हुई थी.
सही जवाब- लॉर्ड कैनिंग

पंद्रहवां सवाल- 1944 में, कंगला टोंगबी की लड़ाई किस वर्तमान राजधानी शहर के पास हुई थी.
सही जवाब- इंफाल

चरणा गुप्ता ने क्विट कर लिया और इन्होंने 50 लाख रुपए जीते. चरणा इन जीते हुए पैसों से अपना घर बनाना चाहती हैं.यूं तो चरणा ने सभी सवालों के जवाब बहुत ही समझदारी से दिए और पंद्रहवें सवाल का जवाब भी उन्होंने सही सुझाया था हालांकि कन्फ्यूजन के कारण उन्होंने खेल से क्विट कर दिया और उन्हें 50 लाख रुपये से ही संतुष्ट रहना पड़ा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...