विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2019

KBC 11 Written Update: इस कंटेस्टंट ने रखी बिग बी के सामने टिकटॉक वीडियो बनाने की शर्त, अमिताभ बच्चन ने दिया ये जवाब

Kaun Banega Crorepati 11: सोनी टीवी पर आने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अक्सर कई बार ऐसे दिलचस्प कंटेस्टेंट्स आते हैं, जो अपनी खूबियों से दर्शकों पर छाप छोड़ जाते हैं.

KBC 11 Written Update: इस कंटेस्टंट ने रखी बिग बी के सामने टिकटॉक वीडियो बनाने की शर्त, अमिताभ बच्चन ने दिया ये जवाब
Kaun Banega Crorepati 11: ग्रेटर नोएडा की दीपिका शर्मा ने जीते 6 लाख 40 हजार रुपये
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati 11: सोनी टीवी पर आने वाले शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अक्सर कई बार ऐसे दिलचस्प कंटेस्टेंट्स आते हैं, जो अपनी खूबियों से दर्शकों पर छाप छोड़ जाते हैं. 29 अगस्त को 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' के एपिसोड में भी सरहौल, हरियाणा के रंजीत कुमार आए, जिन्होंने अपने जीवन में कई संघर्षों का सामना किया था. रंजीत कुमार ने तो अपने सपने पूरे किए उनके बाद 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' का जवाब देकर दीपिका शर्मा को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. दीपिका ग्रेटर नोएडा से हैं और पेशे से एक टीचर हैं. दीपिका अब तक 250 से ज्यादा टिकटॉक वीडियो बना चुकी हैं. दीपिका टीचर होने के साथ-साथ टिकटॉक स्टार भी हैं. कंटेस्टंट के वीडियो शो के दौरान दिखाए गए, दीपिका की वीडियो देख अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित हुए, जिसके बाद उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने टिकटॉक वीडियो बनाने को लेकर एक शर्त रखी, उनकी ऐसी शर्त सुनकर बिग बी भी हैरान रह गए. हालांकि वो इस शर्त पर राजी भी हो गए.

प्रश्न- सत्तर के दशक के एक मशहूर बारिश के गीत के इस संस्करण को सुनकर सिंगर को पहचानिए.

सही जवाब- पपॉन

प्रश्न- इनमें से कौनसी जगह एक दूसरे के सबसे करीब है.

सही जवाब- गोकुल और वृन्दावन

प्रश्न- कौनसी लघुकथा अखबार में छपी इस खबर 'फ्रांस और बेल्जियम-68वीं सूची-मैदान में घाव से मर- 77 सिख राइफल जमादार लहना सिंह' से खत्म होती है.

सही जवाब- 'उसने कहा था'

प्रश्न-  यह स्मारक किस नाम से मशहूर है.

सही जवाब- बिग बेन इंग्लैंड

प्रश्न- हमारे सौर मंडल में कौन से ग्रह ऐसे हैं जिनका एक भी चंद्रमा नही है.

सही जवाब- वीनस और मरकरी

दीपिका ने 'फ्लिप द क्वेश्चन' की लाइफलाइन इस्तेमाल की जिसके बाद उनके सामने यह सवाल आया पौराणिक भारतीय मान्यताओं के अनुसार इनमें से किसे देवताओं का चिकित्सक माना जाता है.

सही जवाब- धन्वंतरि

प्रश्न- इनमें से कौन भारत के विदेश मंत्री बनने वाले पहले राजनयिक हैं.

सही जवाब- के नटवर सिंह

प्रश्न- 2019 तक, इनमें से किस खेल के लिए अर्जुन पुरस्कार पाने वाली केवल दो महिलाएं, शांति मालिक और ओइन बेमबेम देवी हैं.

सही जवाब- निशानेबाज़ी

दीपिका इस सवाल पर आकर कंफ्यूज हो गईं और उन्होंने खेल से क्विट कर दिया. दीपिका ने केबीसी में 6 लाख 40 हजार रुपए जीते. खेल खत्म होने पर अमिताभ बच्चन ने अपना वादा पूरा करते हुए टिकटॉक वीडियो भी बनाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com