KBC 11 Written Update: फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर नितिन कुमार ने जीता अमिताभ बच्चन का दिल, मिला यह नाम

Kaun Banega Crorepati 11: 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' की शुरुआत हो चुकी है. इस बार 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' में रोजाना कोई न कोई नई चीज देखने को मिलती है.

KBC 11 Written Update: फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर नितिन कुमार ने जीता अमिताभ बच्चन का दिल, मिला यह नाम

Kaun Banega Crorepati 11: नितिन कुमार (Nitin Kumar) ने जीता अमिताभ बच्चन का दिल

खास बातें

  • 'कौन बनगा करोड़पति' में नितिन कुमार ने जीता अमिताभ बच्चन का दिल
  • 11वें प्रश्न तक पहुंचे नितिन कुमार
  • खुद अमिताभ बच्चन ने की नितिन कुमार के बालों में कंघी
नई दिल्ली:

Kaun Banega Crorepati 11: टीवी के सबसे दमदार शो 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' की शुरुआत हो चुकी है. इस बार 'कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 11)' में रोजाना कोई न कोई नई चीज देखने को मिलती है. हाल ही में शो में जबलपुर, मध्य प्रदेश के नितिन कुमार पटवा (Nitin Kumar) आए, जिन्होंने 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' प्रश्न का जवाब मात्र 3.5 सेकेंड में दिया. उनका यह जवाब अब तक सीजन का सबसे तेज जवाब था. इस चीज के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने उन्हें नितिन कुमार पटवा 'गतिशील' नाम भी दिया. वैसे तो नितिन कुमार पटवा ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, लेकिन इन दिनों वह यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने पूरा गेम भी समझदारी से खेला है, हालांकि वे 11वें प्रश्न तक ही पहुंच पाए. 

बेटी का दर्द नहीं देख सके KGF के रॉकी, फूट-फूटकर लगे रोने

पहला सवाल - जब कोई मुस्कुराता है तो उनके गालों पर क्या दिखाई दे सकता है?

सही जवाब -  डिंपल

दूसरा सवाल - इंस्टाग्राम में लाइक को किस चिन्ह से दर्शाया जाता है?
 
सही जवाब - दिल

तीसरा सवाल - सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड', 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान', 'सुल्तान' और 'भारत' किस त्योहार के आस-पास रिलीज हुई थी?

सही जवाब - ईद

चौथा सवाल - अखिल भारतीय सेवाओं के संदर्भ में कौन सा शब्द इसके पूरे नाम का हिस्सा नहीं है?

सही जवाब - सिक्योरिटी

पांचवा सवाल - कवि निराला अपनी कविता 'वर दे वीणा वादिनी' में किस देवी से वरदान मांग रहे हैं?

सही जवाब - सरस्वती

बॉलीवुड डायरेक्टर ने कश्मीर में कर्फ्यू पर किया ट्वीट, लिखा- 23 दिन हो गए, सन्नाटा...

छठा सवाल - पर्यावरण अनुकूल उपभोक्ता-उत्पादों को चिन्हित करने के लिए किस चिन्ह का उपयोग करते हैं?

सही जवाब - इको मार्क

सातवां सवाल - गाना किस रैपर ने गाया है? "शक ने सबको पकड़ा है, सच ने सबको जकड़ा है...बाजे रे अंधाधून"

सही जवाब - रफ्तार

आठवां सवाल - 2019 के आईपीएल में किस क्रिकेटर को टूर्नामेंट की समाप्ति पर 'ऑरेंज कैप' पहनने का सम्मान प्राप्त हुआ? (फ्लिप प्रश्न)

सही जवाब - डेविड वॉर्नर

नौंवा सवाल - चक्रवात फैनी ने 2019 में भारत के किस राज्य में तबाही मचाई थी?

सही जवाब - ओडिशा

दसवां सवाल - इनमें से किस राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले देश के पहले आईआईटियन थे?

सही जवाब - मनोहर पर्रिकर

ग्यारहवां सवाल - यह कौन सा स्मारक है जिसे मुगल वास्तुकला के पहले मकबरे के रूप में जाना जाता है. 

सही जवाब - हुमायूं का मकबरा

बारहवां सवाल - इंडियन फ्लाइंग फॉक्स किस तरह के जीव को कहा जाता है?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सही जवाब - चमगादड़