
Kasautii Zindagii Kay 2 में कोमोलिका का किरदार निभाएंगी हिना खान
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कसौटी जिंदगी की 2' का प्रोमो रिलीज
कातिलाना अदाएं दिखा रहीं कोमोलिका
हिना खान निभाएंगी कोमोलिका का किरदार
VIDEO: सपना चौधरी को घमंडी समझते थे मनोज तिवारी, वजह जान दिया ऐसा रिएक्शन...
प्रोमो की शुरुआत सुपरस्टार शाहरुख खान की आवाज से होती है जो कहते हैं कहानियां वही खूबसूरत कहलाती हैं, जो पूरी होकर भी अधूरी रह जाती है. अनुराग और प्रेरणा इनकी कहानी भी कुछ ऐसी ही है. प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुराग और प्रेरणा एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. दोनों के पिता अपनी दोस्तों को रिश्तेदारी में बदलना चाहते हैं, लेकिन इनकी किस्मत में मिलना नहीं बिछड़ना लिखा है.
देखें, प्रोमो...
प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुराग की मम्मी को प्रेरणा पसंद नहीं और वह अपने लिए लाखों में एक बहू चाहती हैं. इसी बीच एंट्री होती है कोमोलिका कि जो प्रोमो में बेहद सिजलिंग अवतार में नजर आ रही हैं. हालांकि, उनका चेहरा बिल्कुल नहीं दिख रहा है. लेकिन उनकी कातिलाना अदाएं देखते ही बन रही है.
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने मटकाई अंग्रेजी गाने पर कमर, Video ने मचा दी गदर...
'कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagii Kay 2)' की यादें आज भी छोटे पर्दे के दर्शकों के बीच ताजा हैं. शो में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा, जबकि अनुराग का किरदार सिजान खान ने बखूबी निभाया था. बता दें, सीजन 2 में श्वेता तिवारी का किरदार एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस निभाती दिखाई देंगी. अनुराग का किरदार अभिनेता पार्थ समथान प्ले करेंगे. अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में तूफान कोमोलिका (उर्वशी ढोलकिया) लाती हैं. नए शो में कमोलिका का कैरेक्टर हिना खान (Hina Khan) प्ले करेंगी.
मुकेश अंबानी का हाथ थामे सगाई में पहुंचीं ईशा अंबानी, 15 Inside Pic And Videos
मालूम हो कि, हिना खान 'बिग बॉस सीजन 11' में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थी, हिना अपने खेल के अंदाज से फिनाले राउंड तक पहुंची और रनरअप भी रहीं. स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर हिना खान देशभर में मशहूर रही. हालांकि, यह पहला मौका है जब हिना खान नेगेटिव किरदार में नजर आएंगी. देखना दिलचस्प होगा कि क्या हिना खान कोमोलिका बनकर उर्वशी ढोलकिया को टक्कर दे पाती हैं या नहीं?
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं