कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) यूं तो अपने जोक्स से सबको हंसाते हैं, लेकिन उन्हें सुबह जल्दी उठना बिल्कुल भी पसंद नहीं. अपनी इस आदत के बारे में कपिल अपने शो 'द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)' में भी बता चुके हैं. लेकिन वहीं, कपिल शर्मा ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ शूटिंग करने के लिए अपने सुबह उठने की बात बताई है. कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'जल्दी उठने से मन खुश होता है, और बहुत जल्दी उठने से अक्षय कुमार.'
जल्दी उठने से मन खुश रहता है और बहुत जल्दी उठने से अक्षय कुमार shooting with the boss @akshaykumar love u paji ???? #Housefull4 on #TheKapilSharmaShow #Housefull4onTKSS ????????
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) October 16, 2019
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने आगे लिखा, 'अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ शूटिंग, लव यू पाजी.' कपिल शर्मा के इस ट्वीट पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. बता दें, इस बार 'द कपिल शर्मा शो' में 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचेंगे. अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4 (Housefull 4)' 27 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके अलावा बॉबी देओल (Boby Deol), रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, कृति सेनन भी नजर आएंगीं.
बॉलीवुड एक्टर का ट्वीट हुआ वायरल, बोले- अगर एक राम मंदिर से शांति आ सकती है तो मुस्लिम नेता...
कॉमेडी किंग का शो, 'द कपिल शर्मा शो' हर बार अपने कंटेंट और कलाकारों के वजह से टीआरपी की रेस में आगे रहता है. वहीं, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की बात करें तो वह जल्द ही पापा बनने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने बेबी शावर पार्टी भी आयोजित की थी, जिसमें टीवी जगत से जुड़े कई सितारे शामिल हुए थे.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं