कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने अंदाज के लिए खूब जाने जाते हैं. यूं तो वह हर हफ्ते अपने शो के जरिए दर्शकों को खूब हंसाते थे, लेकिन लॉकडाउन में रहने के बाद भी वह फैंस का मनोरंजन करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. लॉकडाउन में रहते हुए भी एक बार फिर कपिल शर्मा सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह राग अलापते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कपिल शर्मा बड़े ही जबरदस्त अंदाज में गाना गा रहे हैं.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो को को कॉमेडी किंग ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर किया था, जिसने देखते ही देखते धमाल मचाकर रख दिया. कपिल शर्मा के फैंस उनके इस वीडियो को लेकर उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो में कपिल शर्मा जहां गाना गाते नजर आ रहे हैं तो वहीं उनके साथ में बैठे शख्स गिटार बजाते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि इससे पहले भी कपिल शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह बालकनी पर खड़े होकर गाना गाते दिखाई दे रहे थे.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि वह केवल एक्टिंग और कॉमेडी में ही नहीं बल्कि सिंगिंग में भी बेस्ट हैं. यूं तो कपिल शर्मा हर हफ्ते अपने फैंस को खूब हंसाते थे, लेकिन लॉकडाउन के वजह से वह इन दिनों घर में रहकर भी फैंस का लगातार मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कोरोना वायरस की बात करें तो भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 18985 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1329 नए मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं