कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) उनके साथ मौजूद नजर आ रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने इस वीडियो को शेयर कर बताया कि कॉमेडी के किंग यानी कपिल शर्मा उनसे मिलने उनके घर पहुंचे. उन्होंने साथ मिलकर न केवल एक-दूसरे से हंसी मजाक किया, बल्कि साथ मिलकर परांठे भी खाए. नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा साझा किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
Talent does what it can do, Genius does what he must do... Genius is the power that dazzles mortal eyes...@KapilSharmaK9 “the genius” comes home with dear friends Deepak, Rishi and Gurjot... pic.twitter.com/fbH2MgLrHT
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 12, 2020
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "प्रतिभा वो करती है, जो चीजें वह कर सकती है. महान लोग वह करते हैं, जो उन्हें करना चाहिए. जीनियस वह पावर है, जो आंखों को चकाचौंध कर देती है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma), वो जीनिय, जो दीपिक, ऋषि और गुरजोत जैसे प्यारे दोस्तों के साथ घर आया." वीडियो में नजर आ रहा है कि जाते-जाते नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा को गले लगा लेते हैं. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा खुद कपिल शर्मा ने भी इससे जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह नवजोत सिंह सिद्धू के साथ नजर आ रहे हैं.
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के सदस्य थे. लेकिन अब उनकी जगह शो में अर्चना पूरन सिंह नजर आ रही हैं. नवजोत सिंह सिद्धू के न होने पर भी द कपिल शर्मा शो की टिम उन्हें याद करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. वहीं, कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की बात करें तो वह अपनी टीम के साथ मिलकर दर्शकों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में अकसर कपिल शर्मा का शो टीआरपी की रेस में भी हमेशा आगे ही रहता है. इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो पर गोविंदा बतौर मेहमान नजर आएंगे, जिनके साथ मिलकर कपिल और उनकी टीम जमकर मस्ती भी करने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं