कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने काम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्होंने टीवी की दुनिया में रहते हुए अपने फैंस का खूब मनोरंजन किया है. हाल ही में कपिल शर्मा कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu )से मिलने पहुंचे. इससे जुड़ी उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह उनके साथ परांठे खाते हुए नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 7 लाख से भी ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के साथ परांटे एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि वह अपने पाजी से मिलकर काफी खुश हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, "लंबे समय के बाद पाजी के साथ मुलाकात और उनके साथ परांठा खाना. आपके ढेर सारे प्यार और एक्स्ट्रा खाने के लिए धन्यवाद पाजी." तस्वीरों में नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा को गले लगाए हुए भी नजर आ रहे हैं. उनकी इन फोटो पर कमेंट करते हुए कई यूजर ने लिखा, "अर्चना जी की कुर्सी खतरे में है."
बता दें कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के जरिए फैंस का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. वह अपनी टीम के साथ मिलकर दर्शकों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में अकसर कपिल शर्मा का शो टीआरपी की रेस में भी हमेशा आगे ही रहता है. इस हफ्ते द कपिल शर्मा शो पर गोविंदा बतौर मेहमान नजर आएंगे, जिनके साथ मिलकर कपिल और उनकी टीम जमकर मस्ती भी करने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं