
कपिल शर्मा अपने फनी अंदाज के लिए खूब सुर्खियां बटोरते हैं. अपने शो के साथ-साथ वो सोशल मीडिया पर भी फनी वीडियो को शेयर फैन्स के बीच छाए रहते हैं. मशहूर कॉमेडियन ने फिर से एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वो काफी फनी आवाज निकालते दिख रहे हैं. वीडियो को देखते ही हंसी छूटने की गारंटी है क्योंकि कपिल ने इसमें एक्ट ही ऐसा किया है. कपिल शर्मा ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जो वायरल हो रहा है.
कपिल शर्मा को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो वैनिटी वैन में बैठे हुए हैं और एक शख्स उन्हें तैयार करने में मदद कर रहा था. लेकिन कपिल शर्मा ने इस मोमेंट को फनी बना दिया. वीडियो पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. और लोग उनके अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है: 'पब्लिक की डिमांड पर.'
कपिल शर्मा को वीडियो को कुछ ही घंटे में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि कपिल अपने शो 'द कपिल शर्मा' को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. उनका शो टीआरपी की टॉप लिस्ट में हमेशा शामिल रहता है.
यह वीडियो भी देखें: Sooryavanshi Review: मसाला एंटरटेनर है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं