कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में अब नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की जगह शो में अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) नजर आएंगी. सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो की नई जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) का स्वागत करते दिख रहे हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह को देख मजाक के मूड में अपना मुंह छुपाते नजर आ रहे हैं और तभी अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की एंट्री होती है. उनकी एंट्री पर वहां मौजूद सारे दर्शक जमकर ताली बजाते हैं. अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो से जुड़ने वाली हैं इसका इशारा कुछ दिन पहले ही उनके वीडियो से मिल गया था.
पुलवामा हमले पर बयान के बाद अब कपिल शर्मा के शो में नज़र नहीं आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू
We welcome Archana Puran Singh on #TheKapilSharmaShow, next Sunday! @apshaha @KapilSharmaK9 @kikusharda @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @haanjichandan @Banijayasia pic.twitter.com/NWFDxp9VcT
— Sony TV (@SonyTV) February 17, 2019
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) की कपिल शर्मा (Kapil Sharma) शो में एंट्री का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा चौक कर पूछते हैं कि अर्चना मैम आप यहां कैसे? इस पर अर्चना कहती है, "तू यहां, कृष्णा यहां, भारती यहां. अरे मुझे भूल गए कमीनो." अर्चना पूरन सिंह इसके बाद कुर्सी पर बैठ जाती हैं. 5 दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) ने वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि वह कपिल शर्मा के शो में आ रही हैं.
सिद्धू नहीं तो क्या हुआ! अब कपिल के शो में ठहाका लगाएंगी अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में नवजोत सिंह सिद्धू वाले रोल में नजर आएंगी. अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा- 'हेलो दोस्तों, वैनिटी वैन में इंतजार कर रही हूं. कई सालों के बाद एक बार फिर मैं कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ उनके शो में शूटिंग कर रही हूं और उसी टीम के साथ फिर से वापस आकर अच्छा लग रहा है. यहां कृष्णा अभिषेक, कपिल, भारती, कीकू जैसे स्टार्स और बैक टीम में राइटर संग काम करने की उत्सकुता बेहद ज्यादा है. तो ये एपिसोड देखना मत भूलिएगा. हालांकि पता नहीं कि यह कब ऑन एयर होगा, लेकिन मुझे वापस आकर बेहद अच्छा लग रहा है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं