विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2018

बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर का टीवी एक्ट्रेस संग डेट की अफवाह, ऐसे दिया करारा जवाब

टीवी धारावाहिकों में नकारात्मक किरदार निभाने के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने रियलिटी शो 'बिग बॉस-10' के प्रतिभागी रहे मनवीर गुर्जर को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.

बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर का टीवी एक्ट्रेस संग डेट की अफवाह, ऐसे दिया करारा जवाब
मनवीर गुर्जर (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
काम्या पंजाबी ने खोले राज
मनवीर संग डेट की अफवाह
दिया कुछ ऐसा जवाब
नई दिल्ली: टीवी धारावाहिकों में नकारात्मक किरदार निभाने के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने रियलिटी शो 'बिग बॉस-10' के प्रतिभागी रहे मनवीर गुर्जर को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. एक पुरस्कार समारोह में काम्या ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, "देखिए, लोग सोचते हैं कि काम्या पंजाबी एक मजाक बन गई है क्योंकि उसका नाम उसके हर दोस्त के साथ जोड़ा जाता है. तो, हालांकि मैं इस दुनिया में किसी को सफाई देना पसंद नहीं करती लेकिन जैसा कि आप (मीडिया) हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा हैं, तो मैं कहना चाहती हूं कि वह मेरे एक बेहद अच्छे दोस्त हैं, तो लिंक-अप की अफवाहों से हमारी दोस्ती नहीं टूटेगी.

'नचदी फिरांगी' गाना आते ही इंटरनेट पर हुआ हिट, एली अवराम का जबरदस्त अंदाज

काम्या पंजाबी ने आगे कहा, '' ...और मेरे और मनवीर के बीच ऐसा कुछ नहीं होगा, जिसे करने की कोशिश आप लोग कर रहे हैं. इसलिए, मैं आप सबसे अनुरोध करती हूं कि मेरा नाम उनके साथ नहीं जोड़ें. आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि काम्या पंजाबी बहुत बिंदास है, तो जब भी मुझे प्यार होगा, मैं आपको जरूर बताऊंगी."

पिछले साल एक पार्टी में मुलाकात होने के बाद मनवीर और काम्या में बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी. फिलहाल काम्या टीवी शो 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में दमदार किरदार में नजर आ रही हैं. काम्या पंजाबी भी रिएलटी शो बिग बॉस 7 में नजर आ चुकी हैं.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: