जून 2013 से 2015 तक ज़ी टीवी पर जोधा अकबर शो टेलीकास्ट हुआ था. एकता कपूर के इस शो में रजत टोकस और परिधि शर्मा ने अकबर और जोधा का किरदार निभाया था. इस सीरियल में मोतीबाई का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंकिता दुबे ने इस सीरियल में बेहतरीन अभिनय किया था, लेकिन टीवी सीरियल के डायरेक्टर संतराम वर्मा पर उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए थे कि उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें मेंटली और फाइनेंशली बहुत परेशान किया गया. जिसके बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया, लेकिन अब मोतीबाई उर्फ अंकिता दुबे क्या करती हैं और कैसी दिखती है आइए हम आपको बताते हैं.
इतनी बदल गई जोधा अकबर की मोतीबाई
इंस्टाग्राम पर अंकिता दुबे ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो काफी डिफरेंट लग रही हैं, खुले बाल और कानों में झुमके पहने वह रील बनाती हुई बारिश के मौसम का मजा ले रही हैं.
कौन है अंकिता दुबे
अंकिता दुबे का जन्म 1990 में लखनऊ में हुआ और उन्होंने लखनऊ के मॉडर्न एकेडमी से ही स्कूलिंग की. इसके बाद वह थिएटर और नाटकों में एक्टिंग करने लगीं और फिर उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया. उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड के बैनर तले रीजनल महुआ टीवी शो सेंदुर मांग टिकुली में इंदु नाम की लड़की का लीड रोल निभाया. इसके बाद वो कलर्स के टीवी शो कैरी- रिश्ता खट्टा मीठा में विभा की भूमिका निभाती भी नजर आईं. अंकिता दुबे ने अपने टीवी करियर में खूब लड़ी मर्दानी, चंद्रगुप्त मौर्य, कुबूल है, रजिया सुल्तान, एक वीर स्त्री की कहानी जैसे कई शो में आईकॉनिक रोल प्ले किया हैं. फिलहाल वह बड़े छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं, उनके हजारों फॉलोअर्स हैं जिनके लिए वह ढेर सारी तस्वीरें शेयर करती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं