अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने बिग बॉस सीजन 14 से अपनी खास पहचान बनाई है. दोनों ही सोशल मीडिया के पॉपुलर फेस बन गए हैं. इतना ही नहीं कपल आए दिनों अपने फैंस के साथ खास मोमेंट की फोटो और वीडियो शेयर करना कभी नहीं भूलते हैं. दोनों का प्यार अब फरमान चढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीं अब जैस्मिन की अली गोनी के साथ ही उनकी फैमिली के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग बनती दिखाई दे रही है. हाल ही में जैस्मिन ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं जो फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं.
वायरल हो रही इस तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जैस्मिन अली की फैमिली के साथ वेकेशन पर गई हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि जैस्मिन फैमिली मेंबर्स के साथ पोज करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर पर अभी तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. साथ ही फैंस भी कमेंट कर जैस्मिन के लुक्स की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले जैस्मिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था. जिसमें वे बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'पानी-पानी' पर एक्शन करती नजर आ रही थीं. इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
बता दें कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन को बिग बॉस सीजन 14 में एक साथ देखा गया था. घर के अंदर के दोनों के कई मोमेंट्स काफी यादगार हैं. इतना ही नहीं दोनों टोनी कक्कड़ के गाने 'तेरा सूट' में दिखाई दिए थे. इस म्यूजिक वीडियो से उन्हें भरपूर प्यार मिला था. उनका यह गाना सुपरहिट हुआ था. इसके साथ ही दोनों का दूसरा म्यूजिक वीडियो 'तू भी सताया जाएगा' पर फैंस का जमकर रिएक्शन देखा गया. वहीं हाल ही में जैस्मिन का नया गाना 'तेनू याद करां' भी रिलीज हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं