
जन्नत जुबैर का वीडियो हुआ वायरल
खास बातें
- जन्नत जुबैर का वीडियो हुआ वायरल
- पानी-पानी पर किया धमाकेदार डांस
- टीवी एक्ट्रेस हैं जन्नत
जन्नत जुबैर का नाम टीवी की सबसे कम उम्र अभिनेत्रियों में शामिल है. जन्नत ने बहुत कम उम्र में बड़ी सफलता हासिल कर ली है. जन्नत आये दिन अपने फैन्स के लिए अपनी नई तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनके द्वारा शेयर किये गए पोस्ट झट से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं. इसी क्रम में जन्नत का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बादशाह और जैकलीन फर्नांडिस के लेटेस्ट रिलीज गाने ‘पानी पानी' पर बड़े ही खूबसूरत अंदाज में डांस करती हुई देखी जा सकती हैं.
यह भी पढ़ें
21 साल की खूबसूरत एक्ट्रेस हो गई हैं टीवी की फुलवा, जन्नत जुबैर की लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस भी नहीं हटा पाएंगे नजरें
जन्नत जुबैर का भाई अयान के साथ सामने आया वीडियो, फैंस पूछने लगे 'छोटा कौन है और बड़ा कौन'?
VIDEO: बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में स्वैग के साथ पहुंचे सलमान खान, इस अंदाज में पहुंचे बाकी सितारे
जन्नत जुबैर ने इस डांस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वे ब्लैक क्रॉप टॉप और स्लिट पलाजो पैंट पहने कितनी खूबसूरती से इस गाने पर डांस कर रही हैं. जन्नत के इस वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक फैन ने एक्ट्रेस की वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आप इतनी खूबसूरत क्यों हैं'. तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इसका ही इंतजार था. इस तरह से फैन्स इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और इसे अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
जन्नत जुबैर इन दिनों दुबई में हैं, जहां से उनके कुछ पोस्ट काफी वायरल हुए थे. हाल ही में एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 मिलियन फॉलोअर भी पूरे हुए हैं, जिसकी खुशी में एक्ट्रेस ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं, जिसे उनके फैन्स ने बेहद पसंद किया था.