विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2021

Jannat Zubair Dance Video: जन्नत जुबैर ने दोस्त संग बीच सड़क पर अतरंगी अंदाज में किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

Jannat Zubair Dance Video: जन्नत जुबैर इंस्टाग्राम अपर एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जन्नत अपनी दोस्त के साथ अंग्रेजी सॉन्ग पर बीच सड़क पर झूमती हुई नजर आ रही हैं.

Jannat Zubair Dance Video: जन्नत जुबैर ने दोस्त संग बीच सड़क पर अतरंगी अंदाज में किया डांस, वायरल हुआ वीडियो
Jannat Zubair Dance Video: जन्नत ज़ुबैर का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. जन्नत आए दिन फैन्स के साथ अपने डांस वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. वहीं जन्नत टीवी अभिनेत्री भी हैं, उन्हने कई टीवी सीरियल्स में काम भी किया है. फैन्स को भी उनका स्टाइल और ग्लैमरस लुक काफी पसंद आता है. उनके डांस वीडियो शेयर करते ही वायरल हो जाते हैं. इसी बीच उनका एक और डांस वीडियो सामने आया है, जो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Video) को बीच सड़क में अपनी दोस्त के साथ Flo Rida के 'Low Remix 2021' सॉन्ग पर झूमते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दोनों सहेलियां मजे से डांस कर रही हैं. 

जन्नत के डांस की फैन्स जमकर कर रहे तारीफ

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) के डांस वीडियो में दोनों के डांस स्टेप काफी शानदार अलग रहे हैं. ये अतरंगी डांस फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर फैन्स जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'My both cutipie rocking gorgeous', तो दूसरे ने लिखा है 'When you both meet, it's always a blast'. इसी के साथ इस वीडियो पर अब तक 1 मिलियन व्यूज और 7,835 कमेंट आ चुके हैं.

जन्नत जुबैर का अब तक का सफर

बता दें, जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने आठ साल की उम्र से अपने करियर की शुरूआत कर दी थी. वे 'फुलवा', 'काशी-अब ना रहे तेरा कागज कोरा', 'हार जीत', 'मट्टी की बन्नु', 'भारत के वीर पुत्र: महाराणा प्रताप', 'तू आशिकी' जैसे कई टीवी सीरियल में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 32.9 मलियन लोग फॉलो करते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com