
'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के सेट पर हुमा कुरैशी
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' की ड्रामेबाजी
हुमा कुरैशी ने गुस्से में छोड़ा सेट
बाद में पता चला कि यह तो मजाक था
शांतनु ने बयान में कहा, "मैं बहुत हैरान था और मुझे कुछ समझ नहीं आया कि क्या हुआ. मुझे लगा मैंने एक जोक सुनाया है लेकिन बाद में हुमा सेट से चली गई और मुझे लगा कि मैंने उनके साथ सही बर्ताव नहीं किया."
सपना चौधरी ने देसी अंदाज में लगाए ठुमके, फैन्स के दिलों पर चल गईं छुरियां... देखें Video
उन्होंने कहा, "बाद में उमंग कुमार सर हुमा को सेट पर वापस लेकर आए और मुझे बताया कि उन्होंने, विवेक ओबरॉय सर और हुमा ने मेरे साथ मजाक किया था."
MTV Splitsvilla Season 11: शुरू हुआ इश्क और धोखे का खेल, चॉकलेट से लिपटे लड़कों को गर्ल्स ने यूं चुना पार्टनर
बता दें, कि इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज में जज के रूप में हुमा कुरैशी के अलावा मशहूर डायरेक्टर ओमंग कुमार और एक्टर विवेक ओबराय भी हैं. IBD का यह तीसरा सीजन है और प्रोग्राम में देश के अलग-अलग राज्यों से 5 साल से लेकर 14 साल तक के टैलेंटेड बच्चे आए हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं