विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2024

Kritika Malik अगर देहरादून चली जातीं तो नहीं बन पातीं अरमान मलिक की दूसरी बीवी, Bigg Boss में बताई उन 7 दिनों की कहानी

Kritika Malik: बिग बॉस ओटीटी 3 में मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक ने एंट्री की है. अनिल कपूर के इस शो में उन्होंने अपनी दो बीवियां कृतिका और पायल के साथ हिस्सा लिया है. अरमान मलिक हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.

Kritika Malik अगर देहरादून चली जातीं तो नहीं बन पातीं अरमान मलिक की दूसरी बीवी, Bigg Boss में बताई उन 7 दिनों की कहानी
Kritika Malik: अगर देहरादून चली जाती कृतिका तो नहीं बन पातीं अरमान की दूसरी बीवी
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक ने एंट्री की है. अनिल कपूर के इस शो में उन्होंने अपनी दो बीवियां कृतिका और पायल के साथ हिस्सा लिया है. अरमान मलिक हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उसकी शादी से लेकर बच्चे तक की खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. साथ ही कृतिका और पायल दोनों के साथ वह समय बिताते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली पत्नी पायल के साथ बाद दूसरी पत्नी कृतिका से कैसे शुरू हुई थी अरमान मलिक की लव स्टोरी ?

दरअसल बिग बॉस ओटीटी 3 में आकर कृतिका और पायल ने अनिल कपूर को बताया कि अरमान मलिक के साथ उनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई. शो में अपनी लव स्टोरी बताते हुए पायल ने कहा, 'सबसे पहले मैं इन्हें मिली 2011 में अपनी एक फ्रेंड के साथ जो अरमान की भी फ्रेंड थी. फिर हमारा अफेयर शुरू हुआ और छह दिन के प्यार के बाद मैं सातवें दिन अरमान के पास आ गई और हमने शादी कर ली. हमारी शादी को आठ साल हो गए और मुझे उनसे एक बेटा है और आठ साल बाद अरमान की जिंदगी में कृतिका आईं.' 

उन्होंने आगे कहा, कृतिका मेरी बेस्ट फ्रेंड थीं और अरमान से उनकी मुलाकात मेरे बेटे के बर्थडे पर हुई. फिर वहां फोटो क्लिक हुई तो एक दिन कृतिका ने मुझसे बोला कि फोटो भेज दो. मैंने उससे कहा कि अपनी जीजा (अरमान) से ले लो. तो ऐसे में इन दिनों का नंबर एक्सचेंज हुआ.' इसके बाद कृतिका ने बात पूरी करते हुए कहा, 'फिर एक दिन हमारा देहरादून जाने का प्लान बना. साथ में कुछ और लोग भी जा रहे थे. फिर अचानक उनका प्लान कैंसिल हो गया, लेकिन मैं अपने घर बताकर आ गई थी कि मैं सात दिन के लिए देहरादून जा रही हूं. फिर जब प्लान कैंसिल हुआ तो पायल ने मुझसे बोला कि तुम सात दिन मेरे घर पर रुक जाओ. फिर वो सात दिन के अंदर हमें प्यार हो गया. फिर हम बाद में मैंने और अरमान ने पायल को सब बता दिया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com