विज्ञापन

'शोले' में इस बच्चे ने निभाया डबल रोल, बड़ा हुआ तो एक फिल्म ने बदली किस्मत, टॉप एक्ट्रेस बनी वाइफ, बेटी भी

sholay child actor was in double role: शोले फिल्म में इस बच्चे ने दोहरी भूमिका निभाई थी और आज ये दिग्गज एक्टर और सुपरस्टार के पति हैं. इनकी बेटी भी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. क्या आप इन्हें पहचान पाए?

'शोले' में इस बच्चे ने निभाया डबल रोल, बड़ा हुआ तो एक फिल्म ने बदली किस्मत, टॉप एक्ट्रेस बनी वाइफ, बेटी भी
Sholay Child Actor Was in Double Role: शोले फिल्म में इस बच्चे ने निभाई थी अहम भूमिका
नई दिल्ली:

शोले मूवी का एक-एक किरदार और हर किरदार का सिग्नेचर डायलॉग फैन्स आज भी नहीं भूल सके हैं. इस फिल्म का छोटा सा भी कैरेक्टर क्यों न हो, उसकी यादें आज भी तरोताजा हैं. फिर वो चाहे सांबा का किरदार हो, कुछ देर के लिए स्क्रीन पर दिखीं मौसी हो या फिर गोली से बचने के बाद हंसने वाला कालिया ही क्यों न हो. इसी फिल्म में ये बच्चा भी नजर आया था, जिसने फिल्म में ट्विस्ट लाने वाले बेहद अहम किरदार को अदा किया. फिल्म में इस बच्चे ने दोहरी भूमिका भी निभाई, लेकिन फैन्स को आज तक उसका सिर्फ एक ही रोल याद है. इस तस्वीर को देखकर आपने पहचाना आखिर ये बच्चा है कौन?

शोले में डबल रोल

आप ये जरूर सोचेंगे कि फिल्म में ऐसा कोई किरदार था ही नहीं, जिसने डबल रोल किया हो. लेकिन ये बच्चा वाकई डबल रोल में था. अगर आप अब तक नहीं पहचान पाए तो हम आपको बता दें कि ये बच्चा है सचिन पिलगांवकर, जो शोले में अहमद के रोल में देखे गए थे, जिसका डाकुओं ने बेरहमी से कत्ल कर दिया था. खुद सचिन पिलगांवकर एनडीटीवी को ये जानकारी दे चुके हैं कि फिल्म में वो डबल रोल में थे, जिसमें से एक कैमरे के आगे था और एक पर्दे के पीछे. कुछ रियलिटी शोज में भी उन्होंने इसका खुलासा किया था. दरअसल, अहमद का रोल निभाने वाले सचिन पिलगांवकर ने फिल्म शोले में एडिटिंग का भी काम किया है. वो डायरेक्टर रमेश सिप्पी की कुर्सी के पीछे बैठकर इस विधा को गहराई से समझते थे और उसके बाद ये काम भी किया.

सुप्रिया से की शादी

सचिन पिलगांवकर का नाम हिंदी और मराठी सिनेमा दोनों के लिए जाना माना है. वो मराठी सिनेमा के डायरेक्टर और प्रड्यूसर भी हैं. नवरी मिले नवरिआला में उन्होंने सुप्रिया को काम करने का मौका दिया. फिल्म के दौरान ही उन्हें सुप्रिया पसंद आने लगीं, लेकिन प्रपोज किया फिल्म पूरी होने के बाद. सचिन पिलगांवकर को ये डर था कि सुप्रिया कहीं उन्हें इनकार कर फिल्म अधूरी ही न छोड़ दें. सुप्रिया ने तो सचिन पिलगांवकर का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया, लेकिन उनके माता पिता नहीं माने. जब सचिन पिलगांवकर ने उन्हें यकीन दिलाया कि वो नदिया के पार में काम कर चुके हैं तब जाकर बात बनी. आपको बता दें कि सचिन-सुप्रिया की बेटी श्रिया भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com