
हिना के खान के पिता का निधन (Hina Khan father dies of cardiac arrest)
कोरोना काल में दुखद खबरें आना लगातार जारी है. अब खबर आ रही है कि हिना खान (Hina Khan father dies of cardiac arrest) के पिता का निधन हो गया है. हिना खान (Hina Khan) के पिता का मंगलवार 20 अप्रैल को निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि हिना के खान के पिता का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ है. हिना खान (Hina Khan) इस समय अपने को-स्टार शाहिर शेख के साथ कश्मीर में म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही हैं.
यह भी पढ़ें
हिना खान ने 'तारेया तो पूछ चन वे' पर दिखाई अदाएं तो लोग हुए दीवाने, बोले- कैसे हो इतनी खूबसूरत आप, देखें Video
Jhalak Dikhhla Jaa Season 10 में हिना खान, निया शर्मा के साथ क्रिकेट महारथी हरभजन सिंह, सुरेश रैना भी आएंगे नजर, देखें पूरी लिस्ट
बीच पर स्टाइलिश लुक में हिना खान ने शेयर कीं ग्लैमरस Pics, फैन्स बोले- अब पता चला टेम्परेचर हाई क्यों है
'यह रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)' फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अकसर अपने पिता के साथ वीडियो शेयर करती थीं, और बाप-बेटी का यह हंसी-मजाक फैन्स को खूब पसंद भी था.
हिना खान (Hina Khan) टेलीविजन की जानी-मानी एक्टेस हैं और इस साल वह बिग बॉस 14 में भी बतौर सीनियर आई थीं. हिना खान अपने पिता की बहुत लाड़ली रही हैं. इस बात का इशारा कई वीडियो में मिल भी जाता है. इस मीडिया रिपोर्टों से खबर आ रही है कि वह कश्मीर से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं. हिना खान का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'बेदर्द' हाल ही में रिलीज हुआ है.