KBC 13: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Krorepati 13) में दशहरा के मौके पर 'शानदार शुक्रवार' का एपिसोड आयोजित किया गया. शो में गेस्ट बनकर आई बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) और शोले फिल्म के निर्माता रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) पहुंचे. शो के दौरान शोले फिल्म के कई आइकॉनिक डायलॉग को अमिताभ और हेमा ने रिक्रिएट किया. खेल की बात करें तो हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी ने 25 लाख रुपये की धनराशि जीती. लेकिन दोनों के पास मौका था कि वो ज्यादा रकम जीत पाएं, लेकिन बजर बजने के कारण ऐसा नहीं हो सका और खेल समाप्त हो गया.
#KBC13 ke manch par hua Sholay ka reunion, jahan kalakaaron ne dikhayi apni adakaari aur yaad kiye kayi puraane kisse! Dekhiye inn mazedaar palon ko #KaunBanegaCrorepati #ShaandaarShukravaar mein, kal raat 9 baje, sirf Sony par. pic.twitter.com/QKzjjzG0bJ
— sonytv (@SonyTV) October 14, 2021
हेमा मालिनी और रमेश सिप्पी से अमिताभ बच्चन ने ये सवाल पूछे....
फिल्म 'नमक हलाल' के एक गाने के अनुसार 'पग घूंघरू बांधट कौन नाची थी?
- राधा
महिलाओं के किस प्रकार के हेडबैंड का नाम ऑटो मोबाइल के एक पार्ट से मेल खाता है?
- क्लच
देवी सरस्वती को हमेशा उनके हाथों में क्या लिए दिखाया जाता है?
- वाध्ययंत्र
'सत्ते पे सत्ता' फिल्म किस हॉलीवुड संगीत फिल्म से प्रेरित मानी जाती है?
-सेवेन ब्राइड्स फॉर सेवेन ब्रदर्स
ऑस्टियोपोरोसिस से मानव शरीर का कौन सा अंग सबसे ज्यादा प्रभावित होता है?
- हड्डियां
इनमें से किस कला के बनारस, लखनऊ और जयपुर तीन खास घराने हैं?
- कत्थक
'गुरु' फिल्म के निर्देशक कौन हैं?
- मणि रत्नम
सिंधी हिंदुओं के इष्ट देव झूलेलाल को किस देवता का अवतार माना जाता है?
- वरुण देव
सुषमा स्वाज, अंबिका सोनी, स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्रिमंडल में किस एक समान विभाग की मंत्री रहीं हैं?
- सूचना और प्रसारण
'द्रविड़ आंदोलन के जनक' कहे जाने वाले पूर्व समाजिक कार्यकर्ता और नेता ई वी रामासामी किस लोकप्रिय नाम से जाने जाते हैं?
- पेरियर
1941 की तमिल फिल्म 'सावित्री' में नारद की भूमिका किसने निभाई थी?
-एम एस सुब्बुलक्ष्मी
ये वीडियो भी देखें: Rashmi Rocket Review: ट्रैक और कोर्ट का बेहतरीन संतुलन है Taapsee Pannu की रश्मि रॉकेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं