विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2025

GHKPM New Twist: गुम है किसी के प्यार में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, जिसकी दिखाएंगे मौत वो नहीं हो रही शो से बाहर

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में बड़ा मोड़ आने वाला है. वैभवी हनकरे उर्फ तेजस्विनी शो से बाहर नहीं हो रही हैं, लेकिन...

GHKPM New Twist: गुम है किसी के प्यार में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट, जिसकी दिखाएंगे मौत वो नहीं हो रही शो से बाहर
GHKPM में आ रहा है नया ट्विस्ट
Social Media
नई दिल्ली:

मशहूर टीवी शो गुम है किसी के प्यार में पिछले कुछ सालों से ऑडियंस के पसंदीदा शोज में से एक रहा है. 2020 में शुरू हुए इस शो की आज एक अलग फैन बेस बनाया है. 3 जेनरेशंस की कहानी बयान कर रहे इस शो में अक्सर कुछ ना कुछ नए ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं और दर्शक हमेशा कुछ नया देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. हाल ही में शो में एक नया ट्विस्ट आया है और एक बार फिर इस शो के चाहने वालों के बीच एक्साइटेड की लहर दौड़ी है. क्या नया होने वाला है इस शो की कहानी में आइए जानते हैं. 

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में बड़ा मोड़ आने वाला है. वैभवी हनकरे उर्फ तेजस्विनी शो से बाहर नहीं हो रही हैं, लेकिन उनके किरदार की मौत दिखाई जाएगी. यही नहीं हितेश भारद्वाज यानी रजत ठाकुर की भी मौत दिखाई जाएगी. शो के टीजर में एक कार एक्सीडेंट सीन दिखाया गया है जिसमें भाविका शर्मा की वापसी होती है. वह अब आईपीएस ऑफिसर सावी के रूप में नजर आएंगी. सावी हादसे की जांच करने पहुंचती हैं और वहां उन्हें पता चलता है कि उनके पति रजत की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर परम सिंह यानी नील का किरदार तेजस्विनी की लाश देखकर टूट जाता है. 

फैंस ने सावी-रजत की जोड़ी को काफी पसंद किया था. अब मेकर्स सावी और नील के बीच नई कहानी की शुरुआत कर रहे हैं. ऋतुराज का इस कहानी से भी कोई कनेक्शन होगा लेकिन इस बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. बॉलीवुड लाइफ के साथ इंटरव्यू में परम सिंह ने कहा, "कहानी अब एक नया मोड़ लेगी. मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकता लेकिन किरदारों में बदलाव देखने को मिलेगा. नील अब तक जितना अपने आप में था, अब और भी ज्यादा खुद में सिमट जाएगा."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com