कपिल शर्मा का शो ‘द कपिल शर्मा (The Kapil Sharma Show)' एक बार फिर शुरू हो गया है. हाल ही में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शो पर बतौर गेस्ट नजर आए. इस दौरान शो में खूब मजाक मस्ती देखने को मिली. इसी बीच शो देखने आई ऑडियंस में से एक महिला ने एक्टर से ऐसी डिमांड कर दी, जिसके बाद अक्षय कुमार भी उनकी डिमांड पूरी करने से खुद को रोक नहीं पाए. हालांकि दुख की बात ये है कि महिला की डिमांड पूरी हो नहीं पाई.
दरअसल, हाल ही में जब अक्षय कुमार कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे थे, तब एक महिला ने एक्टर से रिक्वेस्ट करी कि वे उनकी बात शाहरुख खान से करवा दें. महिला शाहरुख खान की फैन थी और उनसे बात करना चाहती थीं. महिला की यह ख्वाइश सुनने के बाद अक्षय कुमार भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने तुरंत शाहरुख खान को फोन लगा दिया. लेकिन दुख की बात ये रही कि शाहरुख खान का फोन उस समय बंद था. यह देखकर महिला ने अक्षय कुमार से कहा, "सर, दूसरे नंबर पर कॉल करो". जिस पर कपिल कहते हैं, “शाहरुख खान पीसीओ में काम करते हैं?”.
हालांकि इसके बाद अक्षय ने शाहरुख के दूसरे नंबर पर भी कॉल किया, लेकिन उनका यह नंबर भी नहीं लगा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. साथ ही जिस तरह से अक्षय कुमार ने महिला की विश को ध्यान में रखते हुए उसे पूरी करने की कोशिश की, लोग उसकी भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं