विज्ञापन

बिग बॉस 18 के टॉप 6 को सपोर्ट करने शो में आए सेलेब्स, लेकिन एक कंटेस्टेंट के सपोर्टर को मीडिया ने किया बॉयकॉट!

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले से पहले शनिवार के एपिसोड में टॉप 6 को सपोर्ट करने आए सेलेब्स वर्सेज मीडिया देखने को मिलेगा.

बिग बॉस 18 के टॉप 6 को सपोर्ट करने शो में आए सेलेब्स, लेकिन एक कंटेस्टेंट के सपोर्टर को मीडिया ने किया बॉयकॉट!
बिग बॉस 18 के फिनाले से पहले एल्विश यादव ने लगाए मीडिया पर इल्जाम
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले रविवार यानी 19 जनवरी को है, जिसमें कुछ ही घंटे बाकी है. वहीं शो के शनिवार के एपिसोड में आपको सेलेब्स की शो में एंट्री होते हुए दिखने वाली है. जहां टॉप 6 विवियन डिसेना, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा और चुम दरंग को सपोर्ट करने वाले सेलेब्स शो में पहुंचेंगे. इसका प्रोमो भी सामने आया है. लेकिन खास बात यह है कि मीडिया के तीखे सवालों पर रजत दलाल को सपोर्ट करने आए एल्विश यादव की बहस देखने को मिलेगी. इतना ही नहीं मीडियो द्वारा उन्हें बॉयकॉट कर दिया जाएगा. 

दरअसल, बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा को सपोर्ट करने शिल्पा शिंदे और बरखा बिष्ट, चुम दरंग को प्रोड्यूसर संदीप सिकंद, विवियन डीसेना को विक्की जैन, अविनाश मिश्रा को प्रोड्यूसर वेद राज, ईशा सिंह को उनके भाई रुद्राक्ष सिंह और रजत दलाल को बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव नजर आएंगे. 

 सपोर्ट करने आए सेलेब्स और मीडिया के बीच बहस देखने को मिलेगी. बिग बॉस तक एक्स पेज के मुताबिक, इसी दौरान एल्विश यादव ने पत्रकारों से बहस और दुर्व्यवहार किया है.हाल ऐसा हुआ कि उन्हें बॉयकॉट करने का फैसला किया. इतना ही नहीं पूरे सेगमेंट के दौरान उनसे एक भी सवाल नहीं पूछा गया है. जबकि कहा गया कि आखिर में उनसे पूछा गया कि वह मीडिया को जिम्मेदार क्यों मान रहे हैं. 

खबरों के मुताबिक, एल्विश से पूछा गया कि बिग बॉस 18 में रजत अपनी विवादास्पद पृष्ठभूमि और आपराधिक आरोपों के कारण खिताब के सही विजेता कैसे होंगे. इस पर एल्विश ने कहा कि रजत के पास आरोपों से कहीं अधिक है. चर्चा तब और गरमा गई जब पत्रकारों ने नरेटिव फैलाने के लिए मीडिया को दोषी ठहराए जाने के विषय को उठाया गया. इस पर फाइनलिस्ट के फैंस द्वारा पत्रकारों को ट्रोल किए जाने के बारे में पूछे जाने पर, एल्विश ने कहा, "ये सब पेड मीडिया ही तो है.". इतना ही नहीं एल्विश ने आगे यह भी कहा कि पत्रकार अन्य सभी फाइनलिस्टों की तुलना में केवल करणवीर मेहरा का समर्थन कर रहे हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com