बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के कंटेस्टेंट एजाज खान (Eijaz Khan) भले ही घर से बाहर हो लेकिन वह अपनी लव लाइफ की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एजाज खान बिग बॉस हाउस में कम समय ही रहे लेकिन उन्होंने फैन्स का काफी मनोरंजन किया. रिपोर्ट के मुताबिक किसी कारण से वह काफी समय से घर से बाहर है और उनकी प्रोक्सी में देवोलीना भट्टाचार्जी घर में है. वहीं दूसरी तरफ एजाज भले ही बिग बॉस 14 का खिताब न जीत सकें लेकिन उन्होंने टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) का दिल जरुर जीत लिया है. दरअसल, बिग बॉस हाउस के अंदर ही पवित्रा और एजाज की लव स्टोरी शुरु हो गई थी लेकिन क्योंकि दोनों अब घर से बाहर है तो दोनों एक दूसरे के साथ काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. और इसका सबूत का उनकी वायरल हो रही फोटो.
एजाज खान (Eijaz Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पवित्रा पुनिया के साथ फोटो शेयर की है जिसमें दोनों एक दूसरे को बड़े ही प्यार से पकड़े नजर आ रहे हैं. दोनों की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैन्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.
बता दें कि एजाज खान (Eijaz Khan) टीवी शो काव्यांजलि और फिल्म तनु वेड्स मनु के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कुछ ना कहो, मीराबाई नॉट आउट, जिला गाजियाबाद, लकी कबूतर, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, शोरगुल और अपस्टार्ट जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. टीवी शो जैसे कयामत, क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, करम अपना अपना और ये मोह मोह के धागे जैसे शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं