विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2018

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी बनी हरियाणवी छोरी, ट्विटर पर निकला गुस्सा

टीवी की नामी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपने शो 'ये है मोहब्बतें' में नए किरदार में दिखाई देने वाली हैं.

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी बनी हरियाणवी छोरी, ट्विटर पर निकला गुस्सा
नई दिल्ली: टीवी की नामी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी अपने शो 'ये है मोहब्बतें' में नए किरदार में दिखाई देने वाली हैं. इस शो में वह शन्नो नाम का रोल निभा रही हैं, जोकि आज के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा. अपने लुक को लेकर दिव्यांका ने दो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की. एक फोटो में उनका आधा चेहरा दिखाई दे रहा है जोकि सांवले रंग में है, जबकि दूसरे फोटो में वह पूरी हरियाणवी लुक में नजर आ रही हैं. सांवले रंग वाले चेहरे के पोस्ट पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया कि आप सांवले रंग का मजाक बना रही हैं. जिसपर दिव्यांका का गुस्सा देखने को मिला.

पढ़ें: ये हैं टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका के Worst लुक्स, जिनको फैन्स ने नहीं किया पसंद
 

सांवले रंग के मुद्दे पर दिव्यांका त्रिपाठी ने ट्रोल करने वाले लोगों को कहा कि अगर मैं सांवली के रूप में दिखना चाहती हूं तो इसमें क्या गलत है? ट्रोल या कमेंट करने से पहले आप लोगों को सोचना चाहिए. इतना ही नहीं, मुझे ऐसा बोलने से पहले आप सभी को मेरे बारे में जानने की जरूरत है.
 

बता दें कि 'ये है मोहब्बतें'  से ही दिव्यांका त्रिपाठी को पहचान मिली है. दो साल पहले उन्होंने अपने को-स्टार विवेक दहिया से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शादी रचाई थी. 

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत से हटाया बैन

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: