दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इस साल अपने पहले बच्चे रूहान के पेरेंट्स बने. सेलिब्रिटी कपल ने पिछले महीने अपने फैन्स को बेटे रूहान से मिलवाया. दोनों अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी डे टु डे लाइफ के किस्से बताते रहते हैं और फैन्स भी इनमें काफी दिलचस्पी लेते हैं. हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने अपने एक ऐसे एक्सपीरियंस के बारे में बताया जिसे सुनकर किसी की भी चिंता बढ़ सकती है.
दीपिका कक्कड़ ने अपने प्रशंसकों को एक घपले को लेकर अलर्ट किया
दीपिका कक्कड़ ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि पिछले कुछ दिनों में उनके साथ फ्रॉड हुआ है. वह अपने फैन्स को इसके बारे में बताना चाहती थीं और लोगों को अलर्ट करना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने कहा, “लगभग 3-4 दिन पहले मेरे घर पर एक पार्सल आया था कि मैम आपका कैश ऑन डिलीवरी है. मैं ऑनलाइन चीजें मंगवाती रहती हूं कभी अपने लिए कभी रूहान के लिए.”
दीपिका ने कैश पे करने के बाद पार्सल लिया. इसमें उनका नाम, एड्रेस और कॉन्टैक्ट डिटेल्स सब सही थीं लेकिन जब उन्होंने पार्सल खोला तो पता चला कि यह वह चीज नहीं है जिसका उन्होंने ऑर्डर दिया था. अगले कुछ दिनों तक उन्हें ऐसे पार्सल मिलते रहे लेकिन उन्होंने इन्हें लेने से इनकार कर दिया. डिलीवरी एजेंट ने उनसे कहा कि उसे कैंसिल ओटीपी शेयर करना होगा जो उसने तुरंत किया.
इसके अलावा दीपिका ने शेयर किया कि उन्होंने दूसरों से बात की और पता चला कि यह एक स्कैम चल रहा है जहां आइटम डिफॉल्ट तौर पर ऑर्डर किए जा रहे हैं और कैश ऑन डिलीवरी के लिए आ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि डिलीवरी एजेंट के मांगे गए ओटीपी को शेयर नहीं करना चाहिए. उन्हें एक दिन में कई पार्सल मिले जिन्हें उन्होंने वापस कर दिया और ओटीपी शेयर करने से भी मना कर दिया. तब डिलिवरी एजेंट उन्हें वापस ले गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं