विज्ञापन
This Article is From May 25, 2022

Dipika Kakar और शोएब इब्राहिम ने फैंस को दी खुशखबरी, बोले- कब से था इसका इंतजार

इस वीडियो में शोएब के साथ दीपिका नजर आईं जो काफी एक्साइटेड दिखीं. शोएब और दीपिका ने इस गुड न्यूज को एक वीडियो के जरिए फैंस के साथ शेयर किया.

Dipika Kakar और शोएब इब्राहिम ने फैंस को दी खुशखबरी, बोले- कब से था इसका इंतजार
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने दी यह गुड न्यूज
नई दिल्ली:

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम टीवी के पॉपुलर कपल्स में से हैं. अपने फैंस को इन दोनों सितारों ने गुड न्यूज दी है. इस अच्छी खबर को शेयर करते हुए शोएब ने बताया कि वह काफी समय से फैंस को इस गुड न्यूज को देने का इंतजार कर रहे थे और अब फाइनली उन्हें ये मौका मिल गया है. इस वीडियो में शोएब के साथ उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ भी नजर आईं जो काफी एक्साइटेड दिखीं. शोएब और दीपिका ने इस गुड न्यूज को एक वीडियो के जरिए फैंस के साथ शेयर किया.

दरअसल शोएब इब्राहिम ने मुंबई में अपना घर खरीद लिया है. फैंस को वीडियो मैसेज शेयर करते हुए शोएब ने बताया  कि 'मैं आप सभी के संग एक गुड न्यूज शेयर करना चाहता हूं. मैंने फाइनली अपनी खुद की प्रॉपर्टी खरीद ली है मुंबई में.' शोएब ने आगे कहा 'मैं साल 2009 में मुंबई आया था और अब आखिरकार 2022 में मैं खुद का घर खरीद पाया हूं. 13 साल का ये सपना अब पूरा हो हुआ है.

इस वीडियो में शोएब के साथ नजर आ रही उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका ने कहा, 'मुंबई में पहली प्रॉपर्टी जो है मेरी वो ये फ्लैट है और जब शोएब की मां और परिवार मुंबई में शिफ्ट हुआ तो हमारे फ्लैट के नीचे वाला फ्लैट रेंट के लिए खाली था तो वे लोग वहीं रहने लगे. तबसे लेकर अब तक मां और परिवार वहीं उसी फ्लैट में रह रहा था.' पांच मिनट के इस वीडियो में इन दोनों पति-पत्नी ने बताया कि कैसे इससे पहले उसी फ्लैट को मकान मालिक बेचना चाहते थे, उस वक्त शोएब के पास इतने रुपए नहीं थे. अब शोएब उसी फ्लैट को खरीद रहे हैं. शोएब ने दीपिका की पॉपुलैरिटी पर भी चर्चा की और कहा, 'सभी को पता है कि दीपिका कितनी मशहूर हैं. वह मुझसे ज्यादा फेमस है और मैं इस बात को खुशी-खुशी मानता हूं.'

इसे भी देखें : करन कुंद्रा और डायना पेंटी सहित कई सेलेब्‍स को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com