विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2023

तीर कमान नहीं क्रीम पाउडर की वजह से रील लाइफ ‘सीता’ को असल जिंदगी में मिला था जीवनसाथी, बेहद दिलचस्प रही लव स्टोरी

टीवी की रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया की लव स्टोरी भी कम अनोखी नहीं है, जानें किस से हुआ उनको प्यार और किस तरह हुई थी उनकी मुलाकात.

तीर कमान नहीं क्रीम पाउडर की वजह से रील लाइफ ‘सीता’ को असल जिंदगी में मिला था जीवनसाथी, बेहद दिलचस्प रही लव स्टोरी
पढ़ें दीपिका चिखलिया की लव स्टोरी
नई दिल्ली:

टीवी पर आने वाले रामायण के चलते दीपिका चिखलिया घर घर में सीता के रूप में पहचानी जाने लगी थीं. कई बार तो ऐसे किस्से भी हुए कि उस दौर की रामायण में राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का किरदार प्ले करने वाले कलाकारों को भगवान मान कर लोग पूजने लगे. रील की जिंदगी में तो रामायण के किरदारों को जीते हुए कमान और प्रत्यंचा चढ़ा कर भगवान राम ने सीता का स्वयंवर जीता था. असल जिंदगी में पर्दे की इस सीता को जीवन साथी क्रीम, पाउडर और दूसरी कॉस्मेटिक की बदौलत मिला था. दीपिका चिखलिया और उनके पति हेमंत टोपीवाला की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है.

a73btatg

ये बात 1991 के आसपास की है. एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला की मुलाकात हुई. इस फिल्म के लिए तैयार होने के लिए दीपिका चिखलिया जिस कॉस्मेटिक का उपयोग कर रही थीं वो हेमंत टोपीवाला की कंपनी का ही था. ये उस समय की बात है जब हेमंत टोपीवाला इंडियन ट्रेडिशन कॉस्मेटिक नाम से कॉस्मेटिक का काम करते थे. इस वजह से दीपिका चिखलिया और हेमंत टोपीवाला की मुलाकात अक्सर होती रहती थी. धीरे-धीरे दीपिका चिखलिया की हेमंत टोपीवाला से मुलाकातें दोस्ती में बदली. फिर दोनों की मुलाकातें प्यार में तब्दील हो गईं. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. 

dklrhu0o

शादी के बाद दीपिका चिखलिया ने पर्दे से दूरी ही बना ली. दोनों की दो बेटियां हैं जिनका नाम है निधि और जूही. शादी के बाद दीपिका ने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश में पूरा समय दिया. अब दोनों काफी बड़ी हो चुकी हैं. अब परिवार की जिम्मेदारियों से निपट कर दीपिका चिखलिया ने फिर पर्दे पर वापसी करने करने का फैसला लिया है. उनकी दूसरी पारी की शुरूआत अरुण गोविल के साथ ही हुई है. इस बार दोनों राम सीता बनने की जगह कोर्ट रूम ड्रामा नोटिस में साथ नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: