विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2021

Deepika Singh ने अंग्रेजी सॉन्ग पर किया बेहतरीन क्लासिकल डांस, फैन्स बोले- गजब का टैलेंट है....देखें Video

टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' से हर घर में पहचान बनाने वाली अभनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसी बीच उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.

Deepika Singh ने अंग्रेजी सॉन्ग पर किया बेहतरीन क्लासिकल डांस, फैन्स बोले- गजब का टैलेंट है....देखें Video
दीपिका सिंह का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' से हर घर में पहचान बनाने वाली अभनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. दीपिका ने फैन्स के बीच अपनी एक्टिंग और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. इसी के साथ दीपिका सोशल मीडिया अकसर फैन्स के साथ अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जाता है. वहीं इन दिनों वो मनाली में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं और वहां से लगातर अपने शानदार वीडियो फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में दीपिका सिंह (Deepika Singh) अंग्रेजी सॉन्ग पर खूबसूरत सा क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं.

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने ये वीडियो इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में अगर उनके लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी है और बालों में जुड़ा बनाया हुआ है. इस साड़ी में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनका डांस भी काफी शानदार है. वहीं फैन्स भी उनके इस टैलेंट की खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'गजब का टैलेंट है', तो किसी ने लिखा है 'बहुत ही ब्यूटीफुल'.

बता दें, दीपिका सिंह (Deepika Singh) का 'दिया और बाती हम' सीरियल से पॉपुलेरिटी का ग्राफ बढ़ा. जिसके बाद उन्होंने 2 मई साल 2014 को इस सीरियल के डायरेक्टर से शादी कर ली. दीपिका का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस का स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद अब वे जल्द ही अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी.

नए दौर की प्रेम कहानी लाई हैं Kubbra Sait और Sayani Gupta

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com